Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक पटवारी रिश्वत लेते वीडियो में कैद हो गया. वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. इधर मामले के सामने आने के बाद SDM ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है. पटवारी घनश्याम मरावी वीडियो में नोट गिनते दिख रहा है.
SDM ने कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की है. निलंबित पटवारी घनश्याम मरावी पंडरिया विकासखंड के हल्का नंबर 15 चतरी में पदस्थ था. उसने बंटवारा नामा और पट्टा बनाने के लिए किसान से 10 हजार की घूस की मांग की थी.
पैसे के लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पीड़ित किसान ने पैसे की डिमांड के बाद पटवारी को रुपए देने पहुंचा था. रुपए के लेन-देन के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब कबीरधाम (Chhattisgarh News) कलेक्टर जनमेजय महोबे के पास शिकायत पहुंची तो उन्होंने SDM संदीप ठाकुर को जांच के निर्देश दे दिए.
SDM ने जांच में शिकायत को सही पाया और पटवारी घनश्याम मरावी को निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद अमरपुर के पटवारी भागवत राज को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
छत्तीसगढ़ में लगातार आ रहे रिश्वतखोरी के मामले
एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार 5 जुलाई को धमतरी के तहसील ऑफिस में छापा मारकर एक नायब तहसीलदार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. बताया गया कि नायब तहसीलदार ने जमीन कब्जा मामला खारिज करने को लेकर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद पीड़ित ने तहसीलदार क्षीरसागर बघेल की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की थी.
जानकारी के मुताबिक, शिकयतकर्ता दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. एसीबी की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच जुलाई को विशेष रणनीति बनाकर कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है. जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था.
रायपुर में महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरफ्तार
वहीं 5 जुलाई को ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरफ्तार किया. ACB की टीम ने महिला अफसर को शुक्रवार शाम कैश लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. TI वेदवती दरियो ने दहेज की शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए रिश्वत मांगी थी.
20 हजार रुपए लेकर थाने में बैठी थीं इंस्पेक्टर
रायपुर के महिला थाने की प्रभारी टाउन इंस्पेक्टर (TI) वेदवती दरियो 20 हजार रुपए लेते हुए अपने थाने में बैठी थीं. इसी दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
दअरसल लोधीपारा की रहने वाली एक महिला महिला थाने में आई थी. महिला ने पति से तंग आकर थाने की प्रभारी वेदवती से FIR दर्ज करने को कहा. जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने कार्रवाई के एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी. काफी मिन्नतें करने के बाद थाना प्रभारी 35 हजार में शिकायत दर्ज करने को सहमत हुईं थी.
21 जून को सरगुजा में घूस लेते पकड़ाए थे SDM
अंबिकापुर में 21 जून को एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के SDM बीआर खांडे सहित 4 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सभी को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था.
इस कार्रवाई से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि SDM बीआर खांडे, नगर सैनिक कविनाथ सिंह, सहायक रीडर धरमपाल दास, भृत्य अबीर राम को गिरफ्तार किया गया. इन सभी पर आरोप है कि ये जमीन संबंधित मामले में 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे.
जमीन संबंधित मामले को लेकर मांगी थी रिश्वत
एसडीएम ने एक ग्रामीण से जमीन से जुड़े राजस्व प्रकरण में उसके पक्ष में आदेश पारित करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. इतना ही नहीं फरियादी और उसके परिजनों की 50 डिसमिल जमीन अपने महिला परिचितों के पक्ष में बिक्री आदि कराने पावर ऑफ अटॉर्नी भी निष्पादित करा ली थी.
बता दें कि उदयपुर थाना क्षेत्र के जजगा गांव के रहने वाले कन्हाई राम बंजारा ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि राजस्व से जुड़े प्रकरण में उसके और परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए एसडीएम बीआर खांडे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: महासमुंद जिले में तहसीलदार से मारपीट, हड़ताल पर रहेंगे तहसीलदार और नायब तहसीलदार