/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-News-33.webp)
AI Image
Chhattisgarh News: खबर राजनांदगांव से है। जहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गोबरवाही-डोंगरीबुजुर्ग स्टेशन के बीच एक बाघ ट्रेन से टकराकर घायल हो गया।
यह घटना (Chhattisgarh News) तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गाड़ी (क्र. 07811) के तुमसर-तिरौड़ी पैसेंजर के द्वारा घटित हुई, जिसके बाद बाघ को रेस्क्यू करने के प्रयास में करीब 7 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857779880592814393
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू: इन जिलों के 67 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग, एक महीने तक चलेगी Recruitment
बाघ को इलाज के लिए भेजा गया नागपुर
यह घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई, और इसके बाद वन विभाग को बाघ को रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वन और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ को रेस्क्यू करने में काफी मेहनत किया, और फिर उसे उपचार के लिए नागपुर भेजा गया।
बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग भंडारा डिवीजन के डीसीएफ राहुल गवाई, एसीएफ रितेश भोंगाडे, आरएफओ नाकाडोंगरी अपेक्षा शेंडे, लेंडेझरी निरंजन वैदय और अन्य वन विभाग के अधिकारियों की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने सुबह लगभग 12 बजे घायल बाघ को बेहोशी का इंजेक्शन (बेहोशी शॉट) दिया।
बाघ को बेहोश करने के बाद रेल पथ की पुश ट्राली से उसे डोंगरीबुजुर्ग रेलवे स्टेशन लाया गया, फिर उसे गिरेवाड़ा नागपुर रेस्क्यू सेंटर में स्थानांतरित किया गया, जहां उसका प्रारंभिक उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें: आज का मुद्दा: नक्सलवाद पर सियासत लाल, खत्म होता लाल आतंक, सियासी वार-पलटवार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें