हाइलाइट्स
-
कुएं में पंप निकालने उतरे तीन युवकों की मौत
-
कुएं में नीचे जाने के बाद तीनों जहरीली गैस के संपर्क में आए
-
पुलिस तीनों के शव बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कुएं में पंप निकालने उतरे तीन युवकों की मौत हो गई. जहरीली गैस के रिसाव होने से तीनों युवकों की मौत हो गई. कुएं में नीचे जाने के बाद तीनों जहरीली गैस के संपर्क में आ गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामला नवागढ़ तहसील के कुआं गांव का है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों के शव बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पंप निकालने के दौरान दो युवक कुएं में बेहोश हो गए थे. उसे देख तीसरा युवक भी बचाने के लिए कुएं में उतर गया.
जिसके बाद तीनों युवकों की कुएं के अंदर मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है. तहसीलदार विनोद बंजारे ने परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी है. घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है.
जांजगीर चांपा में भी 5 लोगों की गई थी जान
बता दें कि बीते 5 जुलाई को भी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के जांजगीर चांपा में जहरीली गैस रिसाव से कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया था कि पहला व्यक्ति कुएं में लकड़ी निकालने के लिए उतरा था. जब वह वापस नहीं आया तो बारी-बारी से चार लोग और उतरे वह भी वापस नहीं लौटे सभी की मौत हो गई है, यह घटना बिर्रा थाना के किकिरदा गांव (Janjgir Champa CG News) की थी.
सीएम विष्णुदेव साय ने जांजगीर हादसे को लेकर दुख जताया था. इसके साथ ही सीएम ने पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद परिवार को दिए जाने की घोषणा की थी.
कुएं में हो जाती है ऑक्सीजन की कमी
विशेषज्ञों की माने तो कुएं में अमूमन जब गैस (Janjgir Champa CG News) बनती है, तब आसमान में बादल रहते हैं. इसके अलावा कुएं का अगर उपयोग नहीं हो रहा है, कुएं से पानी नहीं निकाला जा रहा है
ऐसी स्थिति में कुएं में गैस बनना शुरू हो जाती है. यह गैस इतनी खतरनाक होती है कि आपकी जान भी चली जाती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अनुपयोगी कुएं व गहरे कुएं जिनमें ऑक्सीजन की कमी हो जाती है.
ऐसा अमूमन बारिश के दिनों में ज्यादा होता है, क्योंकि सूर्य की किरणे सीधे कुएं की तह तक नहीं पहुंच पाती है. इससे इसमें ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और जब इसमें कोई उतरता है तो वह ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस नहीं ले पाता है और उसकी मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें: CG के बलरामपुर में कलेक्टर ने 2 नर्सों को किया निलंबित: हॉस्टल के बच्चों का इलाज कराने गईं अधीक्षिका से की थी अभद्रता