Advertisment

Durg News: चुनाव खत्म, बदमाशों के कारनामे शुरु, जान से मारने की धमकी, खुलेआम लहराए घातक हथियार

दुर्ग। चुनाव समात्प होते ही बदमाशों ने अपनी धौंस जमानी शुरु कर दी है। बीती रात जिले के गया नगर कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया।

author-image
Agnesh Parashar
Durg News: चुनाव खत्म, बदमाशों के कारनामे शुरु, जान से मारने की धमकी, खुलेआम लहराए घातक हथियार

दुर्ग से रॉबिन ठाकुर की रिपोर्ट

दुर्ग। चुनाव समात्प होते ही बदमाशों ने अपनी धौंस जमानी शुरु कर दी है। बीती रात जिले के गया नगर कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक बदमाश इलाके में खुलआम तलवारें लहराते नजर आए।

Advertisment

साथ ही जब इस घटनाक्रम एक परिवार ने विरोध किया तो बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट तो की ही इसके अलावा उनको तलवार मारवार घायल भी कर दिया।

उपद्रवियों पर जल्द हो कार्रवाई: स्थानीय लोग

इस दौरान इन उपद्रवियों न पुलिस का भय नजर आया नहीं वहां मौजूद स्थानीय लोगों का इससे घटना से गया नगर के लोगों में गुस्सा हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को इन उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

भिलाई में पीड़ित को दी धमकी

वहीं इसी तरह का एक और वाकया हुआ है भिलाई में जहां पर मारपीट की घटना का एक पीड़ित भिलाई नगर थाने पहुंचा था। यहां पर पीड़ित को दबंगों ने पुलिस के थाने में जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही पुसिल चौकी में बदमाशों घंटों तक हंगामा किया। इससे पुलिस का काम-काज के तौर-तरीकों पर भी सावल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment

घटना का वीडियो वायरल

वहीं पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि इस मामले में सेक्टर 10 के कांग्रेस पार्षद अभय सोनी और उनके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी। इस घटना का एक वीडिया भी सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस की मौजूदगी में ही शिकायतकर्ता को दंबंगों द्वारा धमकाया जा रहा है। अब इस मामले में पुलिस कब कार्रवाई करती है देखने बात वाली है।

ये भी पढ़ें:

Winter Care Tips: सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान, बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, दवाई खाना भूल जाएंगे

UPSC Civil Service Exam Free Coaching : बीएचयू दे रहा हैं यूपीएससी की फ्री कोचिंग ,आवेदन का आज अंतिम दिन

Advertisment

ICC World Cup: हार कर भी जीते भारतीय खिलाड़ी, विराट समेत इन 6 खिलाड़यों को प्लेइंग 11 में मिली जगह

Early Dinner Benefits: डिनर जल्दी कर लेने से लंबी हो सकती है आपकी उम्र, जानें इसके 4 फायदे

Physics Wallah Layoff’s : फिजिक्स वाला ने की छंटनी की घोषणा, इतने कर्मचारी को निकला जाएगा

Advertisment

दुर्ग न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, दुर्ग गया नगर, भिलाई न्यूज, कांग्रेस पार्षद अभय सोनी, Durg News, Chhattisgarh News, Durg Gaya Nagar, Bhilai News, Congress Councilor Abhay Soni

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज durg news Bhilai News दुर्ग न्यूज भिलाई न्यूज Congress Councilor Abhay Soni Durg Gaya Nagar कांग्रेस पार्षद अभय सोनी दुर्ग गया नगर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें