Advertisment

छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव को मिला नगर पालिका का दर्जा: अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित, सीएम साय ने की थी घोषणा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव को मिला नगर पालिका का दर्जा: अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित, सीएम साय ने की थी घोषणा

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत पत्थलगांव को अब नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. इसकी अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है. इसी के साथ पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 14 अगस्त को की थी, जब वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के दिन ग्राम किलकिला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Advertisment

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के पत्थलगांव में नगर पंचायत को नगर पालिका में अपग्रेड करने की अधिसूचना जारी होने के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. अधिसूचना में 21 दिनों के भीतर दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं.

यह अधिसूचना पत्थलगांव की सीमाओं को नगर पालिका की सीमाओं के रूप में निर्दिष्ट करती है. लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनकी घोषणा को लागू करने के लिए धन्यवाद दिया है. यह कदम पत्थलगांव के विकास और प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: CG Bastar Tourism Update: विदेशी महमानों की पहली पसंद बस्‍तर का दशहरा, ट्राइबल कल्‍चर जानने बुक किए स्‍टे होम

Advertisment
देखें अधिसूचना-

अभनपुर को भी नगर पालिका गठित करने के संबंध में अधिसूचना जारी

वहीं इसके साथ रायपुर जिले के अभनपुर नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद गठित करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र में इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत अभनपुर की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद अभनपुर की सीमाएं होंगी।

यह भी पढ़ें: CG News: बलरामपुर की ज्वेलरी शॉप में दिन-दहाड़े एक करोड़ की लूट, 3 बदमाशों ने कट्टा दिखाया और जेवर लेकर भागे

यह भी पढ़ें: CG ACB Raid: छत्तीसगढ़ में एसीबी ने 2 अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा, रिटायर्ड कर्मचारी से इसलिए मांगी थी 10 हजार की घूस

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें