Advertisment

इन जिलों में तेंदूपत्ता का भुगतान होगा नगद: कैश देने के लिए सरकार ने कलेक्टर को दिए निर्देश; बढ़कर मिलेगा पेमेंट

Chhattisgarh News: इन जिलों में तेंदूपत्ता का भुगतान होगा नगद, कैश देने के लिए सरकार ने कलेक्टर को दिए निर्देश; बढ़कर मिलेगा पेमेंट

author-image
BP Shrivastava
इन जिलों में तेंदूपत्ता का भुगतान होगा नगद: कैश देने के लिए सरकार ने कलेक्टर को दिए निर्देश; बढ़कर मिलेगा पेमेंट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार अब नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार तेंदुपत्ता संग्रहण करने वालों को नकद भुगतान करेगी। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, अब तक तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में राशि सीधे ट्रांसफर करने का नियम रहा है। इस बारे में वनमंत्री केदार कश्यप ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर (Chhattisgarh News) दिए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/vishnudsai/status/1802735953443983764

वन मंत्री केदार कश्यप ने यह कहा

वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में जिलों की बैंक की शाखाएं गांवों से बहुत दूर होती हैं।

साथ ही नेटवर्क जैसी कई परेशानियां भी रहती हैं। इस वजह से सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को कैश भुगतान करने का फैसला लिया है। नगद भुगतान सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में होगा।

कैश पेमेंट के लिए लगेंगे कैंप

जानकारी के मुताबिक (Chhattisgarh News) सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के हाट-बाजारों में कैंप लगाकर संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का पेमेंट कैश किया जाएगा।

Advertisment

हालांकि, इन तीन जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में संग्राहकों को नियमानुसार उनके खाते में ही राशि ट्रांसफर की जाएगी।

कलेक्टर करेंगे कैश पेमेंट की कार्यवाही

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वी श्रीनिवास राव ने बताया कि वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से निर्देश जारी किया गया है।

जिसमें कहा गया है कि समस्त कैश पेमेंट की कार्यवाही जिला कलेक्टर के कंट्रोल में होगी। नगद भुगतान के लिए कौन से संग्राहक पात्र होंगे, इसका निर्धारण कलेक्टर की ओर से ही किया जाएगा।

Advertisment

भुगतान 15 दिन में होगा

सरकारी निर्देश में बताया गया कि हर जिले में कलेक्टर तथा वन मंडलाधिकारी, प्रबंध संचालक, जिला यूनियन के आपसी समन्वय से हाट बाजार या अन्य जगहों पर कैंप लगाया जाएगा।

पेमेंट के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। कैंप में संग्राहकों को आधार कार्ड जारी करने, बैंक खाता खुलवाने के काम भी (Chhattisgarh News) होंगे। भुगतान की कार्यवाही 15 दिन के भीतर पूरी करने अधिकारियों को कहा गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में योग करेगी साय सरकार: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालयों में मंत्री और रायपुर में CM लगाएंगे ध्यान

Advertisment

अब बढ़कर मिलेगा पेमेंट

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता 'हरा सोना' के नाम से पहचाना जाता है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहकों को अब पिछली सरकार की तुलना ज्यादा का फायदा होने वाला है।

तेंदूपत्ता बेचने वालों को 4000 प्रति मानक बोरा पिछली सरकार में मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें