Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को अब छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद ही उन्हें छुट्टी दी जाएगी. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस लेकर आदेश जारी कर दिया है. छुट्टी के लिए सरकार ने एक अलग पोर्टल तैयार किया है.
शिक्षक अब तक लिखित आवेदन देकर छुट्टी लेते थे. लेकिन ये नया सिस्टम 15 जुलाई से लागू हो जाएगा. संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को इसके लिए जिम्मा सौंपा गया है. बुधवार को जारी किए गए आदेश को लेकर शिक्षकों के बीच कंफ्यूजन है. शिक्षकों के मन में ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर डिजिटल गड़बड़ी तक को लेकर भ्रम की स्थिति है.
‘कुछ गड़बड़ी हो गई तो उसे ठीक कैसे करेंगे’
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने इस आदेश को लेकर मीडिया (Chhattisgarh News) से कहा कि मान लीजिए अगर शिक्षक और प्रिंसिपल के बीच अनबन है. कभी ऐसी स्थिति बन गई कि छुट्टी को ज्यादा कर दिया या कुछ गड़बड़ी हो गई तो उसे ठीक कैसे करेंगे.
किससे मिलान होगा और किसकी जवाबदारी होगी. इसकी मॉनिटरिंग सही तरीके से कैसे होगी? इसको लेकर शिक्षकों के मन में भ्रम की स्थिति है. शिक्षकों के साथ न्याय होता है तो दिक्कत नहीं, लेकिन पारदर्शिता होनी चाहिए.
खैरागढ़ में शिक्षकों और एक कर्मचारी को किया गया बर्खास्त
वहीं इधर खैरागढ़ जिले में जिला प्रशासन ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों पर कार्रवाई की है. 3 शिक्षकों और एक कर्मचारी को इसके लिए बर्खास्त कर दिया गया है. इसमें शासकीय प्राथमिक शाला करेला के सहायक शिक्षक महेंद्र वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढ़ीपार के सहायक ग्रेड 3 भूपेंद्र सिंह बैंस, शासकीय प्राथमिक शाला पांडुका के सहायक शिक्षक संजय कुमार ध्रुव और शासकीय प्राथमिक शाला हीरावाही की सहायक शिक्षिका सीमा अग्रवाल शामिल हैं.
देखें आदेश-
यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप केस: EOW ने फरार चल रहे निलंबित कॉन्स्टेबल सहदेव यादव को किया गिरफ्तार, दुबई कनेक्शन आया था सामने