हाइलाइट्स
- फर्जी बाबा ने व्यक्ति के साथ ही पांच लाख की ठगी
- तंत्र मंत्र से 10 गुना पैसा करने का दिया लालच
- पुलिस ने बाबा समेत तीन को पकड़ा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम पिरीद में एक हैरान करने वाला मामला (Chhattisgarh News) सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति को फर्जी बाबा ने तंत्र-मंत्र से पैसों को दस गुना करने का झासा देकर लगभग पांच लाख (Chhattisgarh News) रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इसके बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत अर्जुन्दा पुलिस थाने में की जहां पर बाबा के साथ उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बाबा करता था पैसों को 10 गुना
अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम पिरीद के रहने वाले नरेन्द्र कुमार हिरवानी ने थाना में जाकर शिकायत दर्ज (Chhattisgarh News) कराई कि ग्राम कांदुल निवासी रविन्द्र कुमार ने अपने घर बुलाकर एक तांत्रिक से मुलाकात करवाई थी, साथ ही यह भी बताया कि यह बाबा तंत्र-मंत्र से पैसा को दस गुना कर देता है।
वहीं, अपनी इस बात को साबित करने के लिए रविन्द्र कुमार के घर की बाड़ी में ही पूजा-पाठ और मंत्रोच्चारण करना शुरू कर दिया। इसके बाद रविन्द्र कुमार ने उसे 5001 रुपए देने कहा, जिसको काले कपड़े में रखने के बाद जाकर देखा तो उसमें 50,100 और 200 रुपए के नोट उसमें पड़े थे, जो कि लगभग 8000 रुपए के आसपास थे।
4.5 लाख के बदले 90 लाख
शिकायतकर्ता (Chhattisgarh News) ने पुलिस को बताया कि ये देखने के बाद उसके मन में लालच आ गया था, जिसे देखते हुए बाबा ने 4,50,000 रुपए की मांग की और उसे इसके बदले में 90 लाख रुपए देने का वादा किया।
जिस दिन बाबा (Chhattisgarh News) को 4.5 लाख रुपए दिए थे, उसी रात को मंत्रोच्चारण के जरिए 2 लाख 100 रुपए और 50 रुपए के नोट बनाकर कुल 6 हजार की राशि बनाकर दिखाई बाबा ने दिखाई थी।
इसके बाद बाबा (Chhattisgarh News) ने कहा था कि आज सिर्फ इतना ही पैसा बनेगा, अब दो-चार दिन बाद मंत्रोच्चारण कर नोट बनाएंगे यह कह कर चले गए, लेकिन उसके बाद बाबा फिर दोबारा लौट कर कभी भी वापस नहीं आए।
हालांकि, बाद में शिकायतकर्ता हो अहसास हुआ है कि उसके साथ ठगी (Chhattisgarh News) हो चुकी है, इसका बाद उसने थाने में जाकर इसकी शिकायत की। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महावीर मंडावी, रविन्द्र कुमार दीवान और पुनाराम खुटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है।