हाइलाइट्स
-
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलिकॉप्टर राइड का इंतजार
-
पिछली कांग्रेस सरकार ने हेलिकॉप्टर राइड कराने की बनाई थी योजना
-
हेलिकॉप्टर राइड योजना को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को हेलिकॉप्टर राइड कराने की योजना बनाई थी. अब इस बार भी बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों ने हवाई यात्रा करने की इच्छा जताई है. बच्चों के मन मे सवाल है कि क्या सरकार इस बार भी उन्हें हेलिकॉप्टर राइड कराएगी. हालांकि मौजूदा बीजेपी सरकार ने इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. प्रदेश में हेलिकॉप्टर राइड योजना को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.
सरकार ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया: बृजमोहन
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. ऐसे में प्रदेश (Chhattisgarh News) के स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि अभी सरकार ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अब तक पिछली सरकार से जो कुछ भी मिलता रहा है, इस सरकार में उससे सबकुछ बेहतर ही मिलेगा.
भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा- बच्चे उन्हें फोन कर रहे
बच्चों के फोन आ रहे हैं. कह रहे हैं कि जब हमने 10 वीं टॉप किया था तब आपने हैलिकॉप्टर राइड करायी थी, अब 12 वीं में भी टॉप किया है.
मुझे संतोष है कि बारहवीं में 7 बच्चे टॉप 10 में जबकि दसवीं में 21 बच्चे टॉप 10 में स्वामी आत्मानंद स्कूलों से हैं.
सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2024
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बच्चे उन्हें फोन कर कह रहे हैं कि 10वीं में टॉप करने पर आपने हेलिकॉप्टर राइड कराई थी. अब 12वीं में भी टॉप किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मुझे संतोष है कि बारहवीं में 7 बच्चे टॉप-10 में जबकि दसवीं में 21 बच्चे टॉप-10 में स्वामी आत्मानंद स्कूलों से हैं. सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
सरकार कंफ्यूज है: अमित शर्मा
इस मामले को लेकर एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कंफ्यूज है. कांग्रेस सरकार की कई लोकप्रिय योजनाएं में से हेलिकॉप्टर राइड योजना एक थी. योजना कांग्रेस सरकार की है, इसलिए बीजेपी कतरा रही है.
भूपेश बघेल ने शुरू की थी हेलिकॉप्टर राइड योजना
बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर्स बच्चों को हेलिकॉप्टर राइड कराने की योजना की शुरुआत की थी. बघेल हर साल जिले वार टॉपर्स बच्चों को 10 मिनट तक हेलिकॉप्टर राइड कराते थे. बच्चों को प्रोत्साहित रखने के लिए भूपेश बघेल ने यह फैसला लिया था. ताकी बच्चे पढ़ाई में ज्यादा मन लगाएं.
यह भी पढ़ें: Naxalite Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबल-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, दोनों ओर से फायरिंग जारी