/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhattisgarh-News-5.webp)
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ी अभिनेता बीजेपी में शामिल
शैलजा चंद्राकर भी बीजेपी में हुए शामिल
जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
Chhattisgarh News: दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को भिलाई में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. जिसमें पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर की बहू शैलजा चंद्राकर और छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी शामिल हैं. जेपी नड्डा ने दोनों को बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
वासुदेव चंद्राकर को गुरु मानते हैं भूपेश
[caption id="" align="alignnone" width="571"]
छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी[/caption]
बता दें कि राज्य (Chhattisgarh News) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं. बघेल शुरुआत से ही वासुदेव चंद्राकर के साथ रहे हैं, वे कई मौकों पर उन्हें अपना सियासी गुरु बता चुके हैं. छत्तीसगढ़ की सियासत में वासुदेव चंद्राकर को चाणक्य भी माना जाता है. अब उनकी बहू के भाजपा में शामिल होने को कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं शैलजा चंद्राकर ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि भाजपा मेरा मायका है और अब मैं मायके में आ चुकी हूं.
दूसरे चरण में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में वोटिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर में वोटिंग होगी. राजनंदगांव से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. भूपेश बघेल का टक्कर 2019 के निर्वाचित सांसद संतोष पांडे से है. वहीं नक्सल प्रभावित कांकेर सीट पर भाजपा से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस से वीरेश ठाकुर का मुकाबला होना है. साथ ही महासमुंद में कांग्रेस ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को और बीजेपी ने रूप कुमारी चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें