CG Four Children Born: छत्तीसगढ़ में रहने वाले एक व्यक्ति ने संतान सुख (CG Four Children Born) पाने के लिए एक दो नहीं बल्कि तीन शादियां कर डालीं। व्यक्ति को पहली और दूसरी पत्नी से संतान सुख प्राप्त नहीं होने के बाद उसने तीसरी शादी की।
मगर खास बात यह है कि व्यक्ति को उसकी तीसरी पत्नी से संतान सुख प्राप्त हुआ। सुकमा के जैमर गांव में रहने वाले व्यक्ति की तीसरी पत्नी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। चार नवजात बच्चों में दो लड़कियां और दो लड़के हैं। वहीं, डॉक्टर ने जानकारी दी कि मां और सभी नवजात बच्चे एक दम स्वस्थ हैं।
बता दें कि व्यक्ति छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के सुकमा जिले के जैमर गांव का रहने वाले हैं। महिला के पति कवासी हिड़मा जैमर गांव के सरपंच हैं। कवासी हिड़मा ने संतान सुख पाने के लिए तीन शादियां कीं। उनकी तीसरी पत्नी ने शुक्रवार को उन्हें सबसे बड़ी खुशखबरी दी। महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।
तीसरी पत्नी ने दिया चार बच्चों को जन्म
डॉक्टर ने सोनोग्राफी जांच के माध्यम से पता लगाया था कि महिला के तीन बच्चे हैं, लेकिन चौथे बच्चे (CG Four Children Born) के जन्म से खुद डॉक्टर भी हैरान हैं। चार नवजात बच्चों में तीन बच्चों का वजन दो किलो है, जबकि चौथे बच्चे का जन्म डेढ़ किलो है।
हॉस्पिटल में बच्चों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। वहीं, सरपंच के घर एक साथ चार बच्चों (Chhattisgarh News) की किलकारियां गूंजने से पूरा परिवार काफी खुश है। वहीं, घर में खुशी का माहौल है। सरपंच के पिता के बाद आस पड़ोस के लोग उन्हें बधाइयां देने के लिए उनके घर लोगों का तांता लगा हुआ है। जबकि, परिवार में बड़े उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
बच्चों के लिए की तीन शादियां
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (Sukma News) के जैमर गांव के सरपंच कवासी हिड़मा ने एक साथ चार बच्चों के जन्म पर डॉक्टरों और हॉस्पिटल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। सरपंच ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चार बच्चों को जन्म देने वाली महिला का नाम दशमी है।
वह उनकी तीसरी वाइफ हैं। जबकि पहली और दूसरी पत्नी से उन्हें एक भी संतान नहीं है। सरपंच ने जानकारी दी कि पहली पत्नी हूंगा से उन्हें एक बेटी हुई थीं, लेकिन 14 वर्ष की आयु में उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- CG News: BJP नेता के फार्म हाउस में हत्या का मामला सुलझा, मृतक बार-बार कर रहा था आरोपी की पत्नी को परेशान; फिर हुआ ये