Advertisment

Chhattisgarh News: जनता कांग्रेस की सूची को लेकर मचा बवाल, सीपीआई ने भी जारी की दूसरी सूची

Chhattisgarh News: प्रदेश में चुनाव का शंक बज चुका है और सारी पार्टियां अपनी तरफ से पूरा जोर लगाने के लिए तैयार है।

author-image
Bansal News
Chhattisgarh News: जनता कांग्रेस की सूची को लेकर मचा बवाल, सीपीआई ने भी जारी की दूसरी सूची

Chhattisgarh News: प्रदेश में चुनाव का शंक बज चुका है और सारी पार्टियां अपनी तरफ से पूरा जोर लगाने के लिए तैयार है। सारी पार्टियां अपनी-अपनी लिस्ट जारी करने में लगी हुई हैं, और कोशिश में हैं कि जनता के साथ थोड़ा तालमेल बिठा सके।

Advertisment

सूची से मचा बवाल

जहां एक तरफ जनता काँग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है वहीं दूसरी ओर इसी के कारण खलबली मची हुई है। जनता कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने 32 प्रत्याशियों की सूची जारी की।

janta-congress-chhattisgarh

सूची जारी करने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय ने सूची को नकारा और कहा कि यह सूची फर्जी है और हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

जनता कांग्रेस में टिकट के ऐलान से पहले खलबली मची हुई है। जनता कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट वायरल हुई। जनता कांग्रेस के नाम पर कुल 32 सीटों पर टिकट वितरण का सूची वायरल हुई। इसके पश्चात जनता कांग्रेस ने सूची को फेक बताया।

Advertisment

बस्तर में 7 नवंबर को मतदान होना है

वहीं जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां CPI ने दूसरी सूची जारी की है। CPI की दूसरी सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं।

cpi-2nd-list

बस्तर की 12 विधानसभा सीटों में से बस्तर विधानसभा से फूलकुंवर बघेल और भानुप्रतापुर से सूरज मंडावी को CPI ने चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले बस्तर की 12 में से 7 सीटें घोषित हो चुकी थी। बस्तर में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है।

CPI ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी

CPI ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। दूसरी सूची में बस्तर से फूलकुंवर बघेल, भानुप्रतापपुर से सूरज मंडावी, कवर्धा से आकाश चंद्रवंशी, पंडरिया से आनंद राजपूत, जैजैपुर से मनोहर कहरा, सक्ति से केराराम मन्नेवार, जांजगीर चांपा से बसंत कुमार साहू, मस्तूरी से लक्षण टंडन, कोरबा से सुनील सिंह का नाम शामिल किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: रविशंकर प्रसाद का जोरदार वार, अजीत जोगी से की भूपेश की तुलना

Jagdalpur News: जगदलपुर विधानसभा पर नेताओं की नजर, यहां हर नेता बनना चाह रहा माननीय

Dark Circles Home Treatment: आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने के लिए आज से ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Advertisment

Aaj Ka Mudda: 23 में बीजेपी का ‘दिग्गज’ दांव! क्या सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

CG Elections 2023: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, BJP ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

chhattisgarh news, raipur news, bastar news, jagdalpur news, janta congress chhattisgarh, cpi, cpi 2nd list

raipur news chhattisgarh news jagdalpur news bastar news CPI cpi 2nd list janta congress chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें