Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए 27 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10:56 PM
नितिन नबीन बने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी
बीजेपी ने नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बनाया है. बंसल न्यूज की खबर पर मुहर लग गई है. बंसल न्यूज ने प्रभारी बनने की खबर चलाई थी. नितिन नबीन इससे पहले से छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी हैं .
15:00 PM
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पहले चरण के चुनाव में कई राष्ट्रीय नेता चुनावी सभा करेंगे। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री के नामों को भी शामिल किया है। छत्तीसगढ़ में 40 स्टार प्रचारकों के नामों को शामिल किया गया है।
13:50 PM
बिलासपुर में कांग्रेस टिकट बंटवारे का विरोध, अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक
बिलासपुर में कांग्रेस टिकट के बंटवारे को लेकर बगावती सुर उठने लगे हैं। यहां कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है, जिसका विरोध कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं। कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठे जगदीश कौशिक को मनाने के लिए जिलाध्यक्ष जुटे हुए हैं। अनशन पर बैठे कौशिक ने दीवार पर आवेदन भी चस्पा किया है।
13:30 PM
तालाब में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो की मौत, 2 की तलाश जारी
गरियाबंद में तालाब में चार बच्चे नहाने के लिए गए थे। नहाते समय अचानक से बच्चे गहरे पानी में चले गए। जहां हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों की तलाश की जा रही है। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तालाब में बच्चों की तलाश करने पहुंचे। जहां तालाब किनारे दो बच्चों के शव बरामद हुए। वहीं ग्रामीण दो अन्य बच्चों की तलाश में जुटे हैं।
11:47 AM
सखी वन सेंटर में महिला ने की खुदकुशी
कांकेर के सखी वन सेंटर में महिला ने खुदकुशी कर ली। महिला ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली। खुदकुशी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। विश्रामपुरी कलगांव की घटना बताई जा रही है।
10: 21 AM
पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है। मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैं।
08:53AM
प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन आज
लोकसभा चुनाव के लिए देश में 7 चरणों में मतदान होगा, वहीं छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संविक्षा होगी। 30 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे।
8: 26 AM
स्कूटी में लगी आग
सूरजपुर में स्कूटी की बैटरी चार्ज करने के दौरान विस्फोट हो गया है। स्कूटी की बैटरी फटने से घर में आग लग गई तो एक युवती भी इसके चपेट में आ गई।
07:42 AM
कांग्रेस और बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन आज
रायपुर में आज बीजेपी और कांग्रेस नामांकन जमा करेगी। इस नामांकन में बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी महेश राम कश्यप नामांकन करेंगे तो वहीं, नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहेंगी।