Top CG News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप छत्तीसगढ़ की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए शनिवार 16 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
18.38 PM
PCC चीफ दीपक बैज की गाड़ी को मारी टक्कर,फॉलो गाड़ी ने मारी ठोकर
PCC Chief Deepak Baij: PCC चीफ दीपक बैज की फॉलो गाड़ी ने टक्कर मार दी है. जानकारी के मुताबिक हादसे में दीपक बैज को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है. बता दें दीपक बैज बस्तर से रायपुर जा रहे थे. दीपक बैज को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली है.
17.30 PM
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मारा गिराया. यह मुठभेड़ चिलपरस के जंगलों में हुई. पुलिस ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है. इसकी पुष्टि एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने की है.
16.26 PM
EC ने फूंका चुनावी बिगुल, छत्तीसगढ़ में 3 चरण में होंगे मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 18 वीं लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे। जिनमें चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और 1 जून को 7वें चरण की वोटिंग होगी। 4 जून को आएंगे नतीजे.
14.52 PM
आचार सहिंता से ठीक पहले तीन IAS अधिकारियों का तबादला
CG IAS Transfer: लोकसभा चुनाव के नियम लागू होने से ठीक पहले, राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आदेश के मुताबिक कबीरधाम अपर कलेक्टर अविनाश भोई को बतौर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोंडागांव भेजा गया है. वहीं महासमुंद अपर कलेक्टर निर्भय कुमार साहू को कबीरधाम जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
11.30 AM
छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना के खिलाफ याचिका दायर
रामलला दर्शन योजना: छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। याचिका में सरकार की योजना को संविधान के धर्म निरपेक्षता सिद्धांत के खिलाफ बताया गया है। मामले में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द निवासी याचिकाकर्ता लखन सुबोध ने इसे संविधान में दिए गए प्रविधानों के खिलाफ बताते हुए इस योजना को बंद करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
10.30 AM
छत्तीसगढ़ में डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना चुने गए क्षेत्र संघ चालक
छत्तीसगढ़ प्रांत से आने वाले डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना को देश के मध्य भाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नामक समूह का नेता चुना गया है। यह पहली बार है जब उनके प्रांत से किसी को इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है। नागपुर में हुई बैठक में उन्हें चुना गया.
9.00 AM
PM ई-बस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के चार शहरों को सौगात
PM E-Bus Yojna: केंद्र सरकार ने शहरों में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के लिए पीएम ई-बस सेवा योजना की शुरूआत की है। प्रत्येक राज्य को आवंटित ई-बसों की संख्या शहरों की जनसंख्या पर आधारित है। छत्तीसगढ़ के चार शहर रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा की कुल 240 ई-बसों की मंजूरी दी गई है. जिसमें रायपुर के लिए 100, दुर्ग-भिलाई के लिए 50, बिलासपुर के लिए 50 और कोरबा के लिए 40 बसें शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में रामनवमीं पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
8.00 AM
छत्तीसगढ़ वासियों (CG News) के लिए अच्छी खबर है। यहां सीएम साय सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करने हुए रामनवमीं (Ramnavmi 2024 Holiday in CG) पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। आपको बता दें इस साल 17 अप्रैल को रामनवमीं है। इस दिन छत्तीसगढ़ में सभी सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल-कालेज और बैंक बंद रहेंगे।
Chhattisgarh Holiday on Ramnavmi: रामनवमी पर्व पर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश घोषित
.@vishnudsai#RamNavmi2024 #ChhattisgarhHoliday #cmvishnudeosai #Chhattisgarh #CGNews #Holiday #FestivalHolidayNews #Announcement pic.twitter.com/iEAt3uudNg— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 16, 2024
9.00 AM
फेक कार्रवाई करने पर साइबर सेल प्रभारी पर FIR
बलादौबाजार में अजबगजब मामला सामने आया है। जहां कोर्ट ने फेक कार्रवाई पर एक्शन लेते हुए साइबर सेल प्रभारी परिवेश तिवारी पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने ये आदेश सीसीटीवी (CCTV) फुटेज देखने के बाद ये आदेश जारी किए हैं। फुटेज में दिख रहा है कि अधिकारी बेगुनाह से मारपीट कर गुनाह कबूल करवाते नजर आ रहा है।