Advertisment

रायपुर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किए 8 क्रिकेट सटोरिए: सट्टेबाजों का UAE से भी निकला कनेक्शन, ऐसे खिला रहे थे सट्टा

Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस गोवा से 8 क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार कर राजधानी लेकर आई है. सट्टेबाजों का UAE से भी निकला कनेक्शन

author-image
Harsh Verma
रायपुर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किए 8 क्रिकेट सटोरिए: सट्टेबाजों का UAE से भी निकला कनेक्शन, ऐसे खिला रहे थे सट्टा

   हाइलाइट्स

  • बड़े सट्टा गिरोह का हुआ पर्दाफाश
  • गोवा से 8 क्रिकेट सटोरिए गिरफ्तार
  • गोवा के फ्लैट में खिला रहे थे सट्टा
Advertisment

Chhattisgarh News: रायपुर पुलिस गोवा से 8 क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार कर राजधानी लेकर आई है. पुलिस ने 22 अप्रैल को IPL सट्टेबाजी में गिरफ्तार आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर गोवा में छापा मारा. जहां बड़े सट्टा गिरोह का पर्दाफाश हुआ. इन सट्टेबाजों का कनेक्शन  UAE देश से भी कनेक्शन निकला है. 

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड फ्लैट में सट्टा खिला रहे सटोरियों पर कैमरे से पल-पल निगरानी रखते थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी हैं. दरअसल एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को 22 अप्रैल को एक इनपुट मिला था.

   आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर सटोरियों तक पहुंची पुलिस

गंज थाना क्षेत्र (Chhattisgarh News) के रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति के मोबाइल से सट्टा खेलने की  सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन को चेक किया गया तो उसमें गोवा के कई नंबर मिले. पुलिस ने इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाते हुए 8 सटोरियों को गोवा से गिरफ्तार किया है. 

Advertisment

पुलिस गोवा से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है. बता दें कि रायपुर पुलिस की एक टीम दूसरे मामले में पहले से महाराष्ट्र में मौजूद थी. उस टीम को तुरंत गोवा में आरोपियों की लोकेशन पर भेजा गया. MVR होम्स के फ्लैट में सभी के होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब मौके पर छापा मारा तो वहां  8 लोग मौजूद थे. साथ ही लैपटॉप और मोबाइल फोन से पूरा सेटअप बनाकर सट्टा खिलाया जा रहा था.

   10 करोड़ रुपए के लेनदेन के भी पुख्ता सबूत मिले

[caption id="" align="alignnone" width="634"]आरोपियों के पास से करीब 10 करोड़ रुपए के लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले हैं। आरोपियों के पास से कई लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद[/caption]

पुलिस को आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 27 मोबाइल फोन (7 सील पैक फोन),  1 कैमरा, कैलकुलेटर, 1 राउटर, पासबुक, 11 ATM कार्ड समेत लाखों का सामान मिला है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से लगभग 10 करोड़ रुपए के लेनदेन के भी पुख्ता सबूत मिले हैं. सटोरियों से पूछताछ में पता चला है कि ये एमडी-143 आईडी का इस्तेमाल कर सट्टा खिला रहे थे.

Advertisment

   बैंक खातों से हुए ट्रांजैक्शन का पता लगा रही पुलिस

गोवा से गिरफ्तार इन सट्टेबाजों पर करण, जय और मोहित नाम के व्यक्ति Wifi कैमरे से नजर रखते थे. इसके अलावा करीम और अंशु नाम के व्यक्ति चेकर थे. ये दोनों UAE से पूरे सिस्टम की गतिविधियों पर नजर रखते थे. वे लगातार गोवा में पकड़े गए लोगों से संपर्क में थे. इस मामले में पुलिस अब इनके बैंक खातों से हुए करोड़ों के ट्रांजैक्शन का पता लगा रही है. साथ ही मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election: टेडेसरा Polling Booth पर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, भूपेश से धक्‍का-मुक्‍की

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें