Advertisment

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों से ठगी: लोन लेकर मुनाफा कमाने का लालच टीचरों को बुरा फंसाया, अब चुकाने होंगे लाखों रुपये

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों से ठगी: लोन लेकर मुनाफा कमाने का लालच टीचरों को बुरा फंसाया, अब चुकाने होंगे लाखों रुपये

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh-News

AI Image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा में 9 शिक्षकों से 81 लाख रुपये से अधिक की ठगी की घटना सामने आई है। इस ठगी का शिकार बने शिक्षकों से लोन के नाम पर पैसे वसूले गए, जिसे ड्रीम अल्फा ओमेगा मल्टीट्रेड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से कराया गया था। लैलूंगा पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

Advertisment
लोन पर 50 प्रतिशत मुनाफे का लालच

लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों को बनाया गया ठगी का शिकार

जानकारी (Chhattisgarh News) के मुताबिक, आरोपियों ने शिक्षकों को लोन पर 50 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर झांसा दिया। आरोपियों ने कहा कि लोन का 50 प्रतिशत लोनधारक को मिलेगा, 40 प्रतिशत कंपनी रखेगी और 10 प्रतिशत एजेंट को मिलेगा। इस स्कीम के तहत, पूरा लोन कंपनी द्वारा चुकता करने का वादा किया गया था।

साल 2021 में बनाया था ठगी का शिकार

2021 में, अंबिकापुर के रहने वाले सुनील तिग्गा और सिरिल केरकेट्टा नामक व्यक्तियों ने कटंगपारा के शिक्षक सत्यनारायण सिदार को ड्रीम अल्फा कंपनी के बारे में बताया और उन्हें इस स्कीम में शामिल होने के लिए राजी किया। सिदार ने 14 लाख 80 हजार रुपये का लोन लिया और इसके बाद इस स्कीम के बारे में अपने अन्य शिक्षक साथियों को बताया।

शिक्षकों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

2022 में, अन्य शिक्षकों ने भी लोन लिया और तय हिस्से के हिसाब से पैसे कंपनी को दिए। हालांकि, अक्टूबर 2022 के बाद कंपनी ने लोन की किस्तें जमा करना बंद कर दिया। बढ़ते ब्याज से परेशान होकर सभी शिक्षक आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद, सभी शिक्षक लैलूंगा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

Advertisment
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

मामले में सात लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें कंपनी के डायरेक्टर इलियाजर कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं। आरोपियों ने एजेंट और कर्मचारियों के रूप में मिलकर ठगी की। शिक्षकों से लोन के माध्यम से कुल 81 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है। लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ वक्‍फ बोर्ड ऑर्डर: जुमे की नमाज के बाद तकरीर के लिए 142 मस्जिदों ने ली मंजूरी, अभी 3658 के जवाब का इंतजार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें