Advertisment

Chhattisgarh News: पोल्ट्री फार्म में बन रहा था मां बम्लेश्वरी मंदिर का प्रसाद, बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट जब्त

Chhattisgarh News: पोल्ट्री फार्म में बन रहा था मां बम्लेश्वरी मंदिर का प्रसाद, बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट जब्त

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के लिए चढ़ने वाले प्रसाद को एक पोल्ट्री फार्म में तैयार किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को राका गांव स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट जब्त किए। यह मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

Advertisment
बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकेट मिले

जांच में यह पाया गया कि लगभग 5000 स्क्वायर फीट के परिसर में पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ प्रसाद बनाने की फैक्ट्री भी चल रही थी, जिसे 'श्री भोग प्रसाद' के नाम से जाना जाता था। इसका वितरण मंदिर के निकट की दुकानों में किया जाता था। पोल्ट्री फार्म का मालिक मजहर खान है।

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image इसी पोल्ट्री फार्म में बन रहा प्रसाद[/caption]

खबर (Chhattisgarh News) के अनुसार, पोल्ट्री फार्म के अंदर 'श्री भोग प्रसाद' नाम से इलायची दाना तैयार किया जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम को वहां बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकेट मिले, जिन पर माता बम्लेश्वरी की फोटो लगी थी।

Advertisment
पैकेट पर लिखे गए दावों की सच्चाई आई सामने 

खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जिस पैकेट में इलायची दाना बेचा जा रहा था, उस पर भक्तों को गुमराह करने के लिए लिखा गया था कि इसे 'साफ और पवित्र वातावरण में निर्मित' किया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध फैक्ट्री और पैकेट पर लिखे गए दावों की सच्चाई सामने आ गई।

फैक्ट्री का पंजीकरण भी नहीं

खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार, जिस फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, उसका पंजीकरण नहीं है। इसके साथ ही, पैकेजिंग में कई गलतियां पाई गईं। मानक, तिथि और बैच नंबर का उल्लेख नहीं किया गया है। खाद्य विभाग की टीम ने इलायची दाना के पैकेट को जब्त कर लिया है और उनके सैंपल भी लिए हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="751"]publive-image बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकेट जब्त[/caption]

Advertisment

इस मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन धुर्वे ने बताया कि इलायची दाना के निर्माण से संबंधित कोई भी अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस फैक्ट्री में तैयार किए जाने वाले प्रसाद की सप्लाई डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी मंदिर में प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को की जाती है।

यह हिंदुओं की आस्था पर हमला: स्थानीय 

स्थानीय लोगों का कहना है कि माता बम्लेश्वरी देवी और माता भवानी जैसे प्रतिष्ठित देवी-देवताओं के लिए भोग प्रसाद का निर्माण इस तरह की जगहों पर करना दुर्भाग्यजनक है। उनका मानना है कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह हिंदुओं की आस्था पर हमला है।

राजनांदगांव के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के साथ बातचीत की जा रही है। प्रसाद के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसे किस खाद्य सामग्री से बनाया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा: एयरपोर्ट पर CM साय ने किया स्वागत, सदस्यता अभियान की करेंगे समीक्षा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें