Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौ मांस बेचने वाले 8 लोगों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 90 किलो मांस भी जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस को मुखविर से जानकारी मिली की सहरापानी घुघरीनाला के किनारे में गौवंश का वध कर मांस काट रहे हैं। इसके बाद जशपुर पुलि अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने उपपुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम बनाई और उन्हें अभियुक्तों की धर-पकड़ एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए। तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबोच (Chhattisgarh News)लिया।
ये आरोपी पकड़े गए
सेबेस्टिन तिग्गा (33) निवासी नयनगर कुसकुमताल सरहापानी,
सनातन लकड़ा (31) निवासी सरहापानी,
पैकस लकड़ा (30) निवासी सरहापानी कुसुमताल,
संतोष लकड़ा (35) निवासी सरहापानी कुसुमताल,
उत्तम दान (53) साकिन सरहापनी कुसुमताल,
सुमन टोप्पो (46) निवासी बहमा बस्तीपारा-हाल मुकाम शांतिनगर कांसाबेल,
जुवेल दान (55) निवासी थाना कांसाबेल,
विनित लकड़ा (40) निवासी खौरा थाना आस्ता हाल संतोष मंदिर के सामने कांसाबेल। सभी आरोपी कांसाबेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Trading Satta App Scam: सट्टा ऐप मामले में दो ठग और बैंक मैनेजर गिरफ्तार, आरोपियों ने ग्रामीणों को ऐसे फंसाया
अभियुक्तों ने पशु वध करना स्वीकारा
पुलिस के मुताबिक (Chhattisgarh News) सभी अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पशु का वध करना स्वीकार किया है।
इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, रस्सी, नगद रकम, कुल्हाड़ी और वाहनों को जब्त कियार।
साथ ही घटना स्थल से लगभग 90 किलो मांस जब्त किया।
अभियुक्तों को आईपीसी की धारा 429 एवं छग कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।