हाइलाइट्स
-
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली लोकार्पण
-
ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण
-
रायपुर में माईक्रोबायोलॉजी लैब का करेंगे शुभारंभ
Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को कोरबा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताढ़़ी में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन के तहत बने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे.
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इस ब्लाक हेल्थ यूनिट का निर्माण कराया गया है.
कोरबा के अलावा पीएम मोदी रायपुर के कालीबाड़ी स्थित खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के माईक्रोबायोलॉजी लैब का भी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे.
वर्चुअल कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे
ब्लॉक हेल्थ यूनिट में जिला अस्पताल जैसी सुविधा
आपको बता दें कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को जिला मुख्यालय के अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मिलने वाली सभी उपचार और जांच की सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी.
इसके साथ ही बीमारियों और महामारी पर नजर भी रखी जाएगी. ताकि तत्काल बीमारी की रोकथाम की दिशा में पहल की जा सकेगी.
छत्तीसगढ़ को मिली करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के लिए 34 हजार 427 करोड़ रूपए की 10 परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया. विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत आयोजित कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली जुड़े.
मुख्य कार्यक्रम राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता शामिल हुए.