Advertisment

Chhattisgarh News: पखांजूर अस्पताल में इलाज के लिए भटक रहे मरीज, घंटों में बनती है OPD की पर्ची

पखांजूर का सिविल अस्पताल बदइंतजामी का शिकार हो रहा है। जहां स्वास्थ्यकर्मियों की बर्खास्तगी के बाद हालात और भी बिगड़ गए हैं।

author-image
Bansal News
Chhattisgarh News: पखांजूर अस्पताल में इलाज के लिए भटक रहे मरीज, घंटों में बनती है OPD की पर्ची

कांकेर। पखांजूर का सिविल अस्पताल बदइंतजामी का शिकार हो रहा है। जहां स्वास्थ्यकर्मियों की बर्खास्तगी के बाद हालात और भी बिगड़ गए हैं। वहीं मरीजों को ईलाज के लिए भटकना पढ़ रहा है।

Advertisment

अस्पताल में चरमराई व्यवस्था के चलते मरीज घंटो इंतजार करते हैं। साथ ही उन्‍हें समय पर इलाज मिल रहा है। जिससे परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

घंटो में ओपीडी की पर्ची

बता दें कि पखांजूर सिविल अस्पताल में सुबह से ही लंबी लाईन लगत जाती है। वहीं स्टॉफ की कमी के चलते ओपीडी पर्ची के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है।

लोगों ने बताया कि लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, वहीं जब थक जाते हैं, तो जमीन पर बैठ कर अपने नंबर का इंतजार करते हैं। कई घंटों के बाद ओपीडी की पर्ची मिलती है।

Advertisment

उन्‍होने आगें कहा कि कई बार लाइन में लगे मरीजों को समय पर इलाज के लिए पर्ची नहीं मिलती है, जिससे  मायूसी होकर पर्ची के अभाव में बापस लौट जात हैं। य‍दि पर्ची मिल भी जाए तो डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है।

प्रशासन कर रहा अनदेखी

बता दे कि आंदोलन कर रहे स्वस्थ्यकर्मियों को बर्खास्त कर देने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को और भी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। साथ ही लाइनों में लगने के बाद भी मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है।

वहीं अस्पताल में लगे सीलिंग, पंखे खराब हो गए हैं, और सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं। लेकिन प्रशासन इस कोई ध्‍यान नहीं दे रहा हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

PM Modi Rojgar Mela: चयनित युवाओं को इस दिन 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे PM मोदी, जानें पूरी खबर

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert, 28-29 सितंबर को एक और सिस्टम होगा सक्रिय!

Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

Chhattisgarh News, Pakhanjoor Hospital, Kanker District Administration, Health Department, Pakhanjoor News, Bansal News  

chhattisgarh news Bansal News Health Department Kanker District Administration Pakhanjoor Hospital Pakhanjoor News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें