Chhattisgarh News on Naxalites: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित पखांजूर में नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर आतंक मचाया है। खबरों के अनुसार नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर छोटेबेठिया थाना के कंदाडी गांव के उपसरपंच रामसू कचलामी की निर्मम हत्या कर दी है।
सरकारी योजनाओं का अमल करना, सरेंडर करवाना, नक्सलियों के नाम पर एक व्यक्ति का हत्या करना तथा पुलिस मुखबिरी करने के अरोप में उपसरपंच की हत्या की है । नक्सलियों ने अचिनपुर गांव में बैनर और पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेदारी ली है।हालांकि शव को अभी तक बरामद नहीं किया गया है।
सड़क खोदकर रोड को किया जाम
दरअसल, नक्सलियों द्वारा 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाई जाएंगी, जिसे लेकर वे बीते दिनों से नक्सली पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर फेंककर ग्रामीणों से अपील कर रहे है। वहीं, आज नक्सलियों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर 2 जगह खोदे गए हैं। नक्सलियों ने अचिनपुर और बुरका 2 जगह सड़क खोदे हैं और गांव में बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील किया है।
मोबाईल टावर में लगाई आग
वहीं, बुरका में लगे मोबाइल टॉवर में आगजनी की है। बता दें कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले मालेवाही थाना क्षेत्र में भी मोबाइल टावर के जनरेटर में आग लगाई थी। वहीं, मौके पर पर्चे भी फेंककर नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने की अपील की ती। नक्सलियों की इन हरकतों से गांव में दहशत का माहौल है।
क्या है PLGA सप्ताह
हर साल 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की वर्षगांठ मनाते हैं। बता दें कि पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की इस बार 23वीं वर्षगांठ है। नक्सलियों ने गुरिल्ला युद्ध के लिए साल 2000 में पीएलजीए की स्थापना की थी। इसी खुशी में नक्सली हर साल पीएलजीए की स्थापना दिवस मनाते हैं।
यह भी पढ़ें
Chattisgarh News: बस्तर में होगी पहली बार होगी जेईई परीक्षा, एनटीए ने दी मान्यता
Hike in Gas-Cylinder Price: आम आदमी को झटका, गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी, जानें नया रेट
Sam Bahadur Movie Review: लीजेंड्री शख्स की कहानी में जोश कम आया नजर, जानें कैसा है फिल्म का रिव्यू
UKMSSB Recruitment 2023: उत्तराखंड मेडिकल चयन बोर्ड ने 1,455 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Travel Destinations of India: विदेशियों के भी फेवरेट हैं भारत के ये 4 शहर, रहना और घूमना भी है सस्ता
Search Terms: Bansal News, Chhatisgarh, Raipur, Pankhajur, Naxalites, Terror in Chhattisgarh, Chhattisgarh News on Naxalites,PLGA Week, People Liberation Gurreila Army, Upsarpanch Murder