Advertisment

Chhattisgarh News: झारखंड से रायपुर लाया जा रहा कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, कई कारोबारियों से वसूली का आरोप

Chhattisgarh News: झारखंड से रायपुर लाया जा रहा कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, कई कारोबारियों से वसूली का आरोप

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: झारखंड के गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को प्रोटेक्शन वारंट के तहत रायपुर लाया जा रहा है। अमन साहू पर कई कारोबारियों से वसूली करने और तीन महीने पहले रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस वजह से पुलिस उसे रायपुर लाकर आगे की जांच करेगी।

AK-47 से लैस जवानों के साथ अमन को लाया जा रहा रायपुर 
Advertisment

जानकारी (Chhattisgarh News) के अनुसार, रायपुर क्राइम ब्रांच की एक 10 सदस्यीय टीम, जो कि हथियारों से लैस है, झारखंड से रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है। अमन साहू को लाने के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम और झारखंड पुलिस के 30 अधिकारी, AK-47 से लैस जवानों के साथ अमन को सुरक्षित रूप से रायपुर ले जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना न हो।

कई कोशिशों के बाद भी अब तक नहीं लाया जा सका था रायपुर 

यह पहली बार है जब किसी अपराधी को इतनी कड़ी सुरक्षा के साथ दूसरे राज्य से रायपुर लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अमन साहू को प्रोटेक्शन वारंट पर लाने के लिए स्थानीय पुलिस ने कोर्ट से पांच से छह बार प्रोटेक्शन हासिल किया है, लेकिन अब तक उसे रायपुर नहीं लाया जा सका था।

अब कोर्ट ने अमन साहू और उसके दो गुर्गों, विक्रम सिंह और आकाश राय उर्फ मोनू के खिलाफ प्रोटेक्शन वारंट जारी किया है। तीनों अभी गिरिडीह जेल में बंद हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि विक्रम और आकाश भी अमन के साथ रायपुर लाए जाएंगे या नहीं।

अमन के खिलाफ झारखंड में भी कई मामले दर्ज

अमन के खिलाफ झारखंड में कई मामले दर्ज हैं और हर दूसरे-तीसरे दिन विभिन्न कोर्ट में उसकी वर्चुअल सुनवाई होती है। उसे हार्डकोर अपराधी माना जाता है, जिसके चलते गिरिडीह जेल प्रशासन उसकी पेशी और सुरक्षा का हवाला देकर प्रोटेक्शन वारंट में भेजने से बचता रहा है।

यह भी पढ़ें: बस्तर के थुलथुली मुठभेड़ में 35 नक्सली ढेर: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, 4 शव अपने साथ ले गए थे माओवादी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें