Advertisment

Chhattisgarh News: CM साय ने की घोषणा: नक्‍सल प्रभावित गांवों के विकास के लिए छत्‍तीसगढ़ में शुरू होगी नियत नेल्‍लानार योजना

Chhattisgarh News: CM साय ने की घोषणा: नक्‍सल प्रभावित गांवों के विकास के लिए छत्‍तीसगढ़ में शुरू होगी नियत नेल्‍लानार योजना

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News: CM साय ने की घोषणा: नक्‍सल प्रभावित गांवों के विकास के लिए छत्‍तीसगढ़ में शुरू होगी नियत नेल्‍लानार योजना

   हाइलाइट्स

  • पुलिस कैंप से 5 किमी के एरिया के गांव होंगे  विकसित
  • नक्‍सल प्रभावित गांवों को सड़कों से जोड़ेंगे
  • वन ग्रामों को राजस्‍व ग्राम घोषिण किया जाएगा
Advertisment

रायुपर। Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने बस्‍तर और नक्‍सल प्रभावति गांवों के विकास के लिए बजट 2024 में भी विशेष प्रावधान किया है।

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों के गांवों के विकास के लिए सरकार अब नियत नेल्‍लानार योजना की शुरुआत करेगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1758132252352057479

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने गुरुवार 15 फरवरी 2024 को विधानसभा में नियत नेल्‍लानार योजना की घोषणा की।

Advertisment

नियत नेल्‍लानार योजना (Chhattisgarh News) (आपका अच्‍छा गांव) के तहत गांवों को विकसित किया जाएगा।

इस योजना के द्वारा सबसे अधिक नक्सल इलाकों में बने पुलिस कैंप के आसपास के गांवों को विकसित किया जाएगा।

संबंधित खबर:Bastar Naxalite News: फोर्स अब नक्‍सली मिलेट्री विंग को कर रही टारगेट… आखिरी अपील- लौट आओ वरना मारे जाओगे !

Advertisment

   बस्‍तर में खुल रहे नए कैंप

विधानसभा में सीएम साय ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए नियत नेल्‍लानार योजना (Chhattisgarh News) की शुरुआत करने जा रही है।

आपका अच्‍छा गांव योजना के माध्‍यम से बस्‍तर के जिन क्षेत्रों में नए कैंप खुल रहे हैं। उन क्षेत्रों के 5 किमी एरिया में गांवों को विकसित किया जाएगा।

   ग्रामीणों को मिलेंगे ये लाभ

बता दें कि नियत नेल्‍लानार योजना (Chhattisgarh News) के माध्‍यम से बस्‍तर के नक्‍सल प्रभावित गांवों के रहवासियों को राज्‍य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

Advertisment

ये लाभ आपका अच्‍छा गांव योजना के माध्‍यम से दिया जाएगा। इस योजना के तहत पीएम आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना (Chhattisgarh News) के तहत सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा।

सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा। ऐसे गांव को करीब 25 मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

इसके साथ ही किसानों को  बीज, कौशल उन्नयन की योजनाएं(Chhattisgarh News) संचालित होंगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वन उपज की खरीदी होगी।

वन धन केंद्र बनाए जाएंगे। आवश्यकता अनुसार वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाएगा।

वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन अधिकार पत्र दिए जाएंगे।

संबंधित खबर:CG Budget Session: कोल परिवहन पर सीएम साय ने लिया बड़ा निर्णय, तेलीबांधा डिवाइडर निर्माण का मुद्दा गरमाया

   इन जिलों में लागू होगी योजना

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में विकास कैंप (पुलिस कैम्प) के आसपास के गांव (Chhattisgarh News) में यह योजना लागू होगी।

पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग इलाको में नए पुलिस कैंप खोलने अभियान चलाए जा रहे थे।

इन्हीं कैंपों के आसपास आपका अच्छा गांव योजना शुरू की जाएगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें