हाइलाइट्स
-
बिरझू तारम हत्याकांड की जांच NIA ने की शुरू
-
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने की थी NIA जांच की मांग
-
20 अक्टूबर को बिरझू तारम की गोली मारकर की थी हत्या
Chhattisgarh News: प्रदेश के मोहला मानपुर जिले के भाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड की जांच अब NIA कर रही है. राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर NIA से जांच कराने की मांग की थी. टारगेट किलिंग का आरोप लगाया था.
पूजा कर लौटते समय मारी थी गोली
जिले (Chhattisgarh News) के एसपी वायपी सिंह ने बताया कि NIA ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हत्याकांड के पीछे मकसद क्या था, यह जांच से पता चल सकेगा. बता तें ति बिरझू तारम 20 अक्टूबर को पूजा कर लौट रहे थे. तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह घटना 20 अक्टूबर 2023 की है. बीजेपी नेता बिरझू तारम (56) रात को दुर्गा पंडाल से पूजा कर लौट रहे थे. तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद बीजेपी नेताओं ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया था. यह मामला औंधी चौकी क्षेत्र के सरखेड़ा गांव का है.
हत्या से पहले रमन सिंंह की सभा में हुए थे शामिल
बता दें कि साल 2023 में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh News) के दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मोहला में एक सभा की थी. साथ ही मोहला-मानपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी संजीव शाह की नामांकन रैली में शामिल हुए थे. मोहला में रमन सिंह की सभा में बिरजू तारम भी शामिल हुए थे. उसी रात बरजू की सरखेड़ा में हत्या कर दी थी.