Advertisment

Chhattisgarh News: नक्सली लोगों में फैला रहे भ्रम, वीडियो भेजकर कही ये बातें

माओवादी अपने आधार वाले इलाकों में लोगों के मोबाइल पर ऐसे वीडियो सेंड कर रहे हैं, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं।

author-image
Bansal News
Chhattisgarh News: नक्सली लोगों में फैला रहे भ्रम, वीडियो भेजकर कही ये बातें

जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। Chhattisgarh News: माओवादी अपने आधार वाले इलाकों में लोगों के मोबाइल पर ऐसे वीडियो सेंड कर रहे हैं, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं। स्ट्रीम लाइन से कटऑफ इलाकों में रहने वाले, या यूं कहें कि माओवादियों के मजबूत आधार वाले इलाकों में रहने वाले अबोध ग्रामीण इसकी सच्चाई भी नहीं तलाश पाते है।

Advertisment

ऐसे में फोर्स के जवानों के प्रति घृणा और नक्सलियों के प्रति सहानुभूति स्वाभाविक हो जाती है। दक्षिण बस्तर में इस तरह के वीडियो पहले भी वाइरल किए जा रहे थे, लेकिन टिक टॉक को बैन किए जाने के बाद से कुछ हद तक इस पर विराम लग गया था।

दिमाग पर प्रभाव डालते हैं वीडियो

कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो माओवादी अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ ही इसका बेताजा इस्तेमाल करने लगे हैं। वीडियो में दिख रहे लोग संभ्रांत नजर आते हैं और यह भी एक बड़ी वजह है कि ऐसे वीडियो लोगों के दिमाग में सीधा प्रभाव डाल रहे हैं।

पुलिस कर रही रोकने का प्रयास

पुलिस इसकी रोकथाम के लिए कोशिश कर रही है। उच्च अधिकारी भी यह मानते हैं कि बस्तर का वह इलाका, जहां आज भी पुलिस और प्रशासन की प्रभावी पहुंच नहीं हो पाई है, वहां नक्सली इस तरह के कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। एंड्राइड फोन पर भेजे जा रहे वीडियो संदेश खालिस तौर पर फोर्स और सरकार की खिलाफत करने वाले हैं या यूं कहें कि दुष्प्रचार करने वाले हैं।

Advertisment

वीडियो में कही जा रहीं ये बातें

गोंडी बोली में प्रचारित वीडियो में 4 बातों को इगित करने की कोशिश नक्सली कर रहे हैं। जो इस प्रकार हैं।

1. ग्रेनेड हमले में मानसिक युद्ध को देखो

2.  जिले में सरेंडर की नाटक बाजी देखो

3. गांव की जनता को पकड़कर नक्सलवादी बता देते हैं

4. हल जोतने वाले किसान को पकड़कर इनामी नक्सली बता देते हैं

इस तरह का प्रपोगेंडा नक्सली पहले से ही करते आ रहे हैं। माओवादियों की एक विंग साईवार (साइकोलॉजिकल वारफेयर) चलाती है, जिसे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की जिम्‍मेदारी दी जाती है।

बहरहाल बस्तर के ऐसे इलाके, जहां नक्सलियों की समानांतर सरकार चलती है, वहां के लोग अगर सच्चाई को भांप भी लेते हों तो भी कथित तौर पर अपने रहनुमाओं के आगे फोर्स और सरकार की बदनामी और बुराई आदिवासियों की मजबूरी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  

CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से जुड़ी खास बातें

MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए मंत्री गोपाल भार्गव से जुड़ी खास बातें

“अगर मुझे मौका मिला…” अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट

Advertisment

MP Election 2023: रहली विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

World Cup 2023: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की जारी, इस बड़े गेंदबाज को बिठाया बाहर

Chhattisgarh News, Naxalite, Chhattisgarh Police, Naxal affected area, Jagdalpur News, Bansal News, बंसल न्‍यूज, छग न्‍यूज,  नक्सली, छग पुलिस, नक्सन प्रभावत क्षेत्र, जगदलपुर न्‍यूज

chhattisgarh news jagdalpur news chhattisgarh police Bansal News बंसल न्यूज़ Naxalite Naxal Affected area
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें