Advertisment

Durg-Nautanwa Train Stoppage: नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को तोहफा! मैहर स्टेशन पर इतनी देर रुकेगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस

Durg-Nautanwa Train Stoppage: नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए रेलवे ने दुर्ग-नौतवनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को मैहर स्टेशन पर 5 मिनट ठहराने का फैसला किया है।

author-image
Shashank Kumar
Durg-Nautanwa Train Stoppage

Durg-Nautanwa Train Stoppage

Durg-Nautanwa Train Stoppage: नवरात्रि पर्व को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस (Durg-Nautanwa Express) को मैहर स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इससे माता शारदा धाम (Maihar Temple) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा।

Advertisment

दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का मैहर में स्टॉपेज

रेलवे के मुताबिक, दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस अब नवरात्रि के दौरान मैहर स्टेशन पर पांच मिनट रुकेगी।

  • दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हर निर्धारित दिन शाम 5:35 बजे मैहर पहुंचेगी और 5:40 बजे रवाना होगी।
  • वहीं, नौतवनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रात 1:55 बजे मैहर पहुंचेगी और 2:00 बजे रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:   NHM Worker Dismissed: स्वास्थ्य सचिव ने काम पर नहीं लौटे कर्मियों को निकालने के दिए निर्देश, 800+ NHM कर्मी बर्खास्त !

Advertisment

श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत

मैहर मंदिर (Maihar Mata Temple) में नवरात्रि पर हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। ट्रेन का यह विशेष स्टॉपेज यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें कटनी या सतना से अलग ट्रेन पकड़ने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

नवरात्रि के समय मैहर में विशाल मेला लगता है। इस दौरान यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस अस्थायी ठहराव से भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  CG ED Raid: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में ED रेड, कस्टम मिलिंग स्कैम की जांच तेज, भिलाई में दस्तावेज खंगाल रही 4 सदस्यीय टीम

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल  News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Durg Nautanwa Train Stoppage Maihar Navratri Train News Railway Special Stoppage Maihar Maihar Navratri Train Stop Durg Nautanwa Express stoppage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें