Chhattisgarh News: मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव ने आज कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की और उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे गंभीरता से काम करें और आम लोगों को त्वरित राहत प्रदान करें, ताकि जिले में राजस्व मामलों का निराकरण हमेशा शीर्ष पर बना रहे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लागू होगी नई उद्योग नीति लागू: सीएम साय ने अलग मंत्रालय बनाने का भी किया वादा, प्रदेश को होगा ये फायदा
जनपद पंचायत लोरमी के पंचायत सचिव निलंबित
बैठक के दौरान ग्राम जुनवानी के पटवारी मानू साहू और ग्राम देवरी के पटवारी सतीश कुर्रे को लापरवाही (Chhattisgarh News) के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही, जनपद पंचायत लोरमी के पंचायत सचिव ध्रुव कुमार तिवारी को शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया।
कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित रिकॉर्ड को अपडेट रखें। उन्होंने नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, डिजिटल हस्ताक्षर, स्वामित्व योजना, अभिलेख शुद्धता और नक्शा बटाकन जैसे राजस्व मामलों में तेजी लाने का आदेश दिया।
एसडीएम को गंभीरता से निगरानी करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि जिन मामलों में नामांतरण की आवश्यकता नहीं है, वहां विस्तृत टीप लिखने की अनिवार्यता होगी। सभी एसडीएम को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और व्यपवर्तन के कार्यों की गंभीरता से निगरानी करने के निर्देश भी दिया गया। उन्होंने लोक सेवा गारंटी और आरबीसी 6-4 के मामलों का त्वरित निराकरण करने और अतिक्रमण की शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी आदेश दिया।
उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण निलंबित
पंचायत सचिव ध्रुव कुमार तिवारी को निलंबित करने की कार्रवाई कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर की गई है। उन्हें शासकीय कार्य में लापरवाही, ग्राम पंचायत का प्रभार नहीं देने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय जनपद पंचायत लोरमी रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते का अधिकार होगा।
यह भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू: पहले दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन आवेदन पत्र खरीदा