Chhattisgarh News: आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी को एक स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री साय और केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
नगरनार स्टील प्लांट का किया निरीक्षण
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को एकदिवसीय छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दौरे पर चेन्नई से विशेष विमान के जरिए जगदलपुर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट का निरीक्षण किया।
आज निवास में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी जी से सौजन्य मुलाकात हुई।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया एवं विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की।@hd_kumaraswamy pic.twitter.com/ybpgMKtO0z
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024
निरीक्षण के बाद, एचडी कुमारस्वामी ने एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्लांट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं किया जाएगा।
निजीकरण के बारे में विचार नहीं कर रही सरकार: कुमारस्वामी
उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में निजीकरण के बारे में विचार नहीं कर रही है। इसके बजाय, सरकार नगरनार स्टील प्लांट को और अधिक सशक्त बनाने की योजना पर ध्यान दे रही है।
इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए, मंत्री एचडी कुमारस्वामी नगरनार प्लांट का निरीक्षण और वहां के काम को समझने के लिए आए हैं, ताकि एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जा सके।
यह भी पढ़ें: CG News: तू बच के रहना अब… कांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, डीजे वालों ने सोशल मीडिया पर दी खुलेआम चेतावनी