हाइलाइट्स
-
बुधवार को दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम विष्णु देव साय
-
सुबह करीब 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
-
डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी जाएंगे दिल्ली
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय कल यानी बुधवार को दिल्ली दौरे पर जाएंगे. सीएम साय सुबह करीब 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी रात की फ्लाइट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. इस दौरे पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी के जाने की भी खबर है.
दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री साय दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे. अब सीएम साय के दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश (Chhattisgarh News) में सियासी हलचल तेज हो गई. उनके इस दौरे को लेकर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. ऐसी चर्चा है कि इस दौरे में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
माना जा रहा है कि रात में ही मुख्यमंत्री साय दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम साय मंत्रिमंडल के विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
राज्य कैबिनेट में मंत्री के 2 पद खाली
आपको बता दें कि राज्य कैबिनेट में इस समय मंत्री के 2 पद खाली हैं. जहां एक पद पहले से खाली रखा गया था, तो वहीं दूसरा पद वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने और इस्तीफा देने की वजह से खाली हो गया है. अब ऐसे में राज्य कैबिनेट में 2 नए मंत्रियों की एंट्री होनी है. सीएम साय सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद योग्य दावेदारों के नाम पर भी मंथन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी को लेकर नया नियम जारी: गौ-वंश का अवैध परिवहन करने पर 7 साल की सजा समेत भुगतने होंगे ये परिणाम