हाइलाइट्स
-
हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी
-
सलियाटोली स्टेडियम में आयोजित थी आमसभा
-
विश्व हिंदू परिषद ने दर्ज कराई शिकायत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर के कुनकुरी क्षेत्र में एक सभा के दौरान हिंदुओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के 12 लोगों पर FIR दर्ज की है.
दरअसल, मंच से वक्ताओं ने हिंदुत्व और ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. 27 फरवरी को राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय एकता परिषद की ने संयुक्त रूप से जन जागृति सभा का आयोजन (Chhattisgarh News) किया था.
बाबा बागेश्वर के खिलाफ भी की अभद्र टिप्पणी
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष करनैल सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि सभा में शामिल वक्ताओं ने हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक और गलत टिप्पणी करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
वक्ताओं पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सभा में लोकसभा चुनाव के दौरान EVM तोड़ने की अपील की (Chhattisgarh News). साथ ही हिंदू धर्म के देवी-देवताओं और बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की गई.
ब्राम्हणों के खिलाफ भी उगला जहर
विवादित बोल के वीडियो भी इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. वहीं वक्ताओं ने ब्राह्मणों के खिलाफ भी गलत भाषा का इस्तेमाल किया. जिसको लेकर उत्कल ब्राह्मण समाज ने आपत्ति जताई है.
एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि शिकायत और कार्यक्रम से जुड़े वीडियो की जांच के बाद आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. कुनकुरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 (क), 153 (ख), 295(क), 505(2), 109, 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.