हाइलाइट्स
-
1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने दी पोस्टिंग
-
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हाल ही में लौटे हैं IAS सोनमणि बोरा
-
केंद्र में 2019 से लैंड मैनेजमेंट जॉइंट सेक्रेटरी थे सोनमणि बोरा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को पोस्टिंग दी है. उन्हें आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
IAS सोनमणि बोरा हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं. छत्तीसगढ़ कैडर के IAS सोनमणि बोरा केंद्र में 2019 से लैंड मैनेजमेंट जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ थे. अब उनके आने से राज्य में अभी दो प्रमुख सचिव हो गए हैं.
असम के रहने वाले हैं सोनमणि बोरा
सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) कैडर के 1999 बैच के IAS हैं. वे मूलत: असम के रहने वाले हैं. बोरा राज्य के कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के समय से सर्विस ज्वाइन की थी. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बोरा को दुर्ग (Durg) जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी.
साथ ही सोनमणि बोरा रायपुर विकास प्राधिकरण के CEO और रायपुर निगम कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं. बिलासपुर संभाग के कमिश्नर भी रह चुके हैं. बोरा रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, कबीरधाम और जांजगीर चांपा जिले में कलेक्टर रह चुके हैं. वहीं, बोरा राज्यपाल के सचिव समेत कई बड़े पदों पर भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ओडिशा के नबरंग जिले में ऑटो और ट्रक की भिड़ंत: हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की मौत, पांच घायल