हाइलाइट्स
-
कांग्रेस नेता शिशुपाल शोरी ने दिया इस्तीफा
-
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा में होंगे शामिल
-
IAS की नौकरी छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वेटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांकेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. शिशुपाल शोरी भूपेश सरकार में संसदीय सचिव रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि आज शिशुपाल शोरी बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में बीजेपी की सदस्यता लेंगे.
पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने 2013 में IAS की नौकरी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh News) में शिशुपाल शोरी ने कांकेर विधानसभा से सत्ता विरोधी लहर के बीच विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्हें भूपेश सरकार में संसदीय सचिव भी बनाया गया था.
टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस से थे नाराज
बता दें कि शिशुपाल शोरी का पिछले साल विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh News) के दौरान टिकट काट दिया गया था, जिससे शिशुपाल कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिशुपाल शोरी को टिकट ना देकर पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन महज 16 वोटों से शंकर ध्रुवा को हार का सामना करना पड़ा था.
शोरी ने अब तक खाली नहीं किया सरकारी आवास
प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के 6 महीने बाद भी पूर्व विधायक शोरी ने सरकारी आवास खाली नहीं किया है. शिशुपाल शोरी टिकट काटे जाने के बाद से ही बीजेपी में शामिल होने का मन बना चुके थे. कहा जा रहा है कि शायद यही वजह है कि उन्होंने अब तक सरकारी आवास को खाली नहीं किया.
कोयला घोटाले में आरोपी हैं शिशुपाल शोरी
बता दें कि पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी पर प्रदेश के चर्चित कोयले घोटाले (Chhattisgarh Coal Scam) मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया था. उनपर 1.10 करोड़ के एक्सटोर्सन को लेकर नाम दर्ज किया था, और ईडी के रडार में थे.
यह भी पढ़ें: CG News: जब सीएम विष्णुदेव साय बने कवि, नाती के लिए लिखी बेहतरीन कविता, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो