Advertisment

भूपेश बघेल ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष लगाई याचिका: राजनांदगांव सांसद पर कार्रवाई की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला?

Chhattisgarh News: भूपेश बघेल ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र: राजनांदगांव सांसद पर कार्रवाई की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला?

author-image
Harsh Verma
भूपेश बघेल ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष लगाई याचिका: राजनांदगांव सांसद पर कार्रवाई की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला?

    हाइलाइट्स

  • भूपेश बघेल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष लगाई याचिका

  • राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

  • सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में बघेल को लेकर की थी टिप्पणी

Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष याचिका लगाई है. उन्होंने राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान भूपेश बघेल को लेकर टिप्पणी की थी. महादेव सट्टा मामले को लेकर पूर्व सीएम बघेल पर आरोप लगाए थे.

   संतोष पांडेय ने संसद में कही थी ये बात

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि राहुल गांधी जी सोमवार को बार-बार भगवान शंकर की चित्र संसद में दिखा रहे थे. भगवान भोलेनाथ है. आपने और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के पूर्व मंत्री ने पूरे छत्तीसगढ़ को निपटा दिया और लोकसभा चुनाव में भी निपट गए.

वो (पूर्व सीएम भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री 6000 करोड़ का सट्टा चला रहे थे. भगवान शंकर को आसानी से ना लें और बात-बात पर फोटो दिखाने की कोशिश ना करें.

Advertisment

   सांसद संतोष पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भूपेश बघेल ने पांडेय की शिकायत करने की जानकारी एक्स पर दी है. उन्होंने लिखा कि राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर लोकसभा में जो गलत बयानी की है, उसके खिलाफ मैंने लोकसभा के अध्यक्ष के समक्ष याचिका प्रस्तुत की है. मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और सांसद महोदय अपने बयान के साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1813899434893488175

   भूपेश ने इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष को लिखा था पत्र

भूपेश ने इस मामले को लेकर 2 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में लिखकर लोकसभा अध्यक्ष से अपील की थी कि इस निराधार आरोप को संसद की कार्यवाही से विलोपित करने के निर्देश जारी करें. साथ ही गलत तथ्यों के आधार पर संसद में गैर-मौजूद किसी व्यक्ति पर दोषारोपण करने के लिए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की बात भी लिखी थी.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1808163637032636806

   संतोष पांडेय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की कही थी बात 

भूपेश बघेल ने भाजपा सांसद संतोष पांडेय के इस स्पीच पर आपत्ति जताई थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बीजेपी सांसद संतोष पांडेय द्वारा कथित महादेव ऐप घोटाले को लेकर लोकसभा में दिए बयान की आलोचना की थी. उन्होंने सवाल किया था कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद ऐप पर बैन क्यों नहीं लगाया गया.

Advertisment

बघेल ने कहा था कि वह संसद में उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए राजनांदगांव के सांसद के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखेंगे.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1808080790091452802

   पीएम मोदी ने भी सदन में भूपेश बघेल का किया था जिक्र

पीएम मोदी ने राज्यसभा में उठाया संदेशखाली का मुद्दा, कहा- बंगाल में एक महिला को सरेआम सड़क पर पीटा गया - India TV Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए शराब घोटाला केस का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जुड़ा.

पीएम ने कहा था कि यही आम आदमी पार्टी वाले तब चीख-चीख कर कहते थे कि ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) लगा दो. इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो. ये आज जो लोग जांच एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं, तब इन्हें ईडी बहुत प्यारा लगता था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Govt Employee DA Demand: DA की मांग को लेकर छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारियों का अल्‍टीमेटम, सरकार को घेरने की तैयारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें