Chhattisgarh News: आदिवासी समाज की शिकायत के बाद, बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। आदिवासी समाज ने कृष्णा साहू पर मारपीट, गाली-गलौज और अपमानजनक जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले, आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने थाना साजा के टीआई पर आरोप लगाया था कि विधायक ईश्वर साहू के दबाव में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी। उन्होंने इस मामले (Chhattisgarh News) में समझौता करने के लिए धमकाने की शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से भी की थी।