Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद (Chhattisgarh News) का परिवार आज (19 जून) से बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं। शहीद जवानों के सम्मान के लिए प्रदेशभर के शहीद परिवारवाले इस हड़ताल नें भाग लेंगे और अन्य-अन्य जिलों में शहीद के परिजन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।
6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
अनिश्चितकालीन हड़ताल (Chhattisgarh News) को लेकर शहीद परिवार संघ के अध्यक्ष शूंभ राम साहू का कहना है कि लगातार मांग करने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वह इस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी छह सूत्रीय मांगों को लेकर हमारी ये हड़ताल रहने वाली है। साथ ही राज्य संचालित शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में शहीद के बच्चों के लिए सीट आरक्षण एवं नि:शुल्क स्नातक तक की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।
शहीदों के बच्चों को नौकरी में मिले आरक्षण
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों के बच्चों को में पुलिस भर्ती (Chhattisgarh News) के आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक तक और अन्य शासकीय पदों पर आरक्षित किया जाए। साथ ही नक्सल घटना में शहीद हुए जवान के आश्रितों को जो पेंशन से वंचित हैं, जैसे सहायक आरक्षक, आरक्षक, एपीओ, गोपनीय सैनिक वर्ग के शहीद के परिवार को पेंशन दी जाए।
वहीं, शहीद जवान के पैतृक गांव में स्मृति चिन्ह के रूप में शहीद स्मारक बनाया जाए। वहीं, शहीदों के परिजन को आवास योजना के अंतर्गत आवास दिया जाना चाहिए। इसके अलावा शहीदों के परिवार के कल्याण के लिए एक आयोग का भी गठन किया जाना चाहिए।
शहीद के बाद जवानों को नहीं मिलता सम्मान- संघ अध्यक्ष
शहीद परिवार संघ के अध्यक्ष (Chhattisgarh News) ने आगे कहा कि जवान अपने घर परिवार को छोड़कर देश की रक्षा करते हैं, लोगों की रक्षा करते हैं। इस दौरान वह हमारी रक्षा करते-करते नक्सली मुठभेड़ और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं।
उन्हें शहीद होने के बाद जो सम्मान जवान (Chhattisgarh News) को मिलना चाहिए होता है वह उन्हें नहीं मिल पाता है। साथ ही उनके परिवारों को सरकार की तरफ से जो सहायता मिलनी चाहिए थी, वह भी नहीं मिल पाती है। सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात तो यह है कि नियम-कानून में है, उसको पाने के लिए भी हमें अनिश्चितकालीन हड़ताल करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- CG News: स्टील कारोबारी के साथ 5 लोगों ने की धोखाधड़ी, करोड़ों का सामान लेकर हुए फरार