/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Chhattisgarh-News-14.jpg)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं का जल्द विस्तार किया जाएगा. प्रदेश में 4 नए रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने CM विष्णुदेव साय को अपनी सहमति दे दी है.
दरअसल, सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे. CM साय ने रेल भवन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश (Chhattisgarh News) में यात्रियों और कॉमर्शियल जरूरत को देखते हुए रेलवे के विस्तार की बात कही.
रेल मंत्री से 4 नई रेल परियोजनाओं को लेकर चर्चा
सीएम साय ने रेल मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि छत्तीसगढ़ की 4 नई रेल परियोजनाओं को लेकर उनकी विस्तार से चर्चा हुई है. इस पर रेल मंत्री की ओर से डीपीआर तैयार होने की जानकारी दी गई है. आने वाले समय में ये 4 नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है.
इन परियोजनाओं में धर्मजयगढ़-पत्थलगांव, लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना शामिल हैं.
मुख्यमंत्री साय ने इन परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया, जिससे राज्य (Chhattisgarh News) का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा. केंद्रीय रेल मंत्री ने इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य का आश्वासन दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे.
https://twitter.com/vishnudsai/status/1813560672883552673
अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन
यह परियोजना 1948 में मंजूरी मिलने के बावजूद अब तक अधूरी है. यह परियोजना अंबिकापुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) को बरवाडीह (झारखंड) से जोड़ेगी. इसके साथ ही राजपुर, परसा, चंदनपुर आदि महत्वपूर्ण शहरों को कनेक्ट करेगी. इसके जरिए देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में कोयला और अन्य खनिजों के परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 9 हजार करोड़ है.
धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा
यह परियोजना कुनकुरी, पत्थलगांव, जशपुर नगर, गुमला आदि महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है. यह उत्तरी छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ेगी। इस परियोजना के जरिए औद्योगिक (कोरबा) क्षेत्र को लोहरदगा से जोड़ने की योजना है. परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 16 हजार करोड़ है.
रावघाट-जगदलपुर परियोजना (140 किमी)
इस परियोजना में रेलवे पहले से ही निर्माण हो रहे दल्ली-राजहरा-रावघाट 95 किमी नई रेलवे लाइन को जगदलपुर तक बढ़ाया जाएगा. यह सुझाव सीएम साय ने दिया, ताकि आदिवासी क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास हो. इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 3500 करोड़ है.
खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा
यह परियोजना देश के पश्चिमी क्षेत्र में एसईसीएल (SECL) और एमसीएल (MCAL) कोयला क्षेत्रों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग है. यह बिलासपुर और रायपुर स्टेशनों को बाईपास करते हुए बलौदाबाजार क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इसकी अनुमानित लागत लगभग 8 हजार करोड़ है.
सीएम साय ने गृह मंत्री अमित शाह से भी की मुलाकात
सीएम साय ने अपने दिल्ली दौरे को दौरान गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास के लिए बनाए गए छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 पर विस्तार से चर्चा की.
इसके साथ सीएम ने नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के नए सेंटर खोले जाने की मांग की.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं का IAS-IPS बनने का सपना होगा पूरा: दिल्ली में रहकर मुफ्त कोचिंग पाने का मौका, जल्दी करें आवेदन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें