Advertisment

Chhattisgarh News: रायपुर शहर सरकार का एजुकेशनल टूर, कोई फिश-स्पा तो कोई डांस कर रहा, दौरे पर मेयर समेत 65 नेता

Chhattisgarh News: रायपुर शहर सरकार का एजुकेशनल टूर, कोई फिश-स्पा तो कोई डांस कर रहा, दौरे पर मेयर समेत 65 नेता

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: रायपुर के मेयर एजाज ढेबर और कांग्रेस-बीजेपी पार्षद समेत 65 नेता आजकल एजुकेशनल टूर पर हैं।

Advertisment

ये सभी बेंगलुरु, कून्नूर, ऊटी, मैसूर और कोयंबटूर का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान इन नेताओं की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं,

जिसमें वे डांस करते और फुल इंजॉय करते दिखाए दे रहे हैं। तो शहर की योजनाओं को समझने के दृश्य भी हैं।

publive-image

दरअसल, पार्षद आकाश दीप शर्मा, दीपक जायसवाल और अनवर हुसैन पहाड़ के बैकग्राउंड में छत्तीसगढ़ी गानों पर डांस कर रहे हैं।

Advertisment

कुछ पार्षद रील बनवा रहे हैं। बादलों से घिरे रिसॉर्ट में रह रहे हैं। कुछ नेता फिश-स्पा, पहाड़ों पर रील और डांस करते दिख रहे हैं।

ऐसे में इस टूर की अब खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि यह सभी सरकारी खर्च पर गए हैं। यानी जनता के पैसे पर इंटरटेनमेंट कर (Chhattisgarh News)रहे।

रायपुर से रवाना होते समय महापौर ढेबर ने कहा था कि, इस टूर में हम सभी इन शहरों की म्यूनिसिपल व्यवस्था को समझेंगे।

Advertisment

वापस आकर यह सिस्टम रायपुर नगर निगम में लागू करेंगे।

दूसरे शहरों का सिस्टम समझते हुए पार्षदों के एंजॉयमेंट की तस्वीरें वो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर (Chhattisgarh News)रहे हैं।

फिश स्पा करा रहे पार्षद

publive-image

​​रायपुर के कांग्रेसी पार्षद अमितेश भारद्वाज ने फिश स्पा​​​​​​​ कराया। पानी से भरे एक बड़े बॉक्स में पैर डाले नजर आ रहे हैं।

जिसमें छोटी-छोटी मछलियां पैर में लगे बैक्टीरिया खा रही हैं।

उन्होंने बादलों से घिरे रिजॉर्ट और वादियों में पोज देते हुए तस्वीरें भी शेयर की (Chhattisgarh News) हैं।

Advertisment

रील बनवा रहे नेताजी

publive-image

कांग्रेस पार्षद आकाश तिवारी ने पहाड़ों में फिल्मी अंदाज में घूमते हुए सोशल मीडिया के लिए रील बनाई है।

इसमें बैकग्राउंड में गाना बज रहा है ये हंसी वादियां ये खुला आसमां...।

इसके अलावा कोयंबटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के पास ध्यान मुद्रा में भी पार्षद बैठे नजर (Chhattisgarh News)आए।

लग्जरी होटल में मना जन्मदिन

publive-image

पार्षद और महापौर जहां भी जा रहे रहे हैं, उस शहर के लग्जरी होटल में रुक रहे हैं।

इस दौरान भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल का जन्मदिन भी मनाया गया।

इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए महापौर एजाज ढेबर ने लिखा कि नगर निगम के मेरे साथी और भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल का जन्मदिन हम सब लोगों ने बड़े उत्साह से (Chhattisgarh News)मनाया।

होटल का किराया 8 से 16 हजार रुपए प्रतिदिन

कांग्रेस पार्षद अमितेश भारद्वाज ने मैसूर के होटल जेपी पैलेस की तस्वीर पोस्ट की है। इसी होटल में सभी नेता रुके।

बुकिंग वेबसाइट चेक करने पर पता चला कि एक दिन के कमरे का किराया 8 से 16 हजार रुपए है।

इसके अलावा हिल स्टेशन के रिसॉर्ट में भी नेताओं ने रात बिताई है। टूर पर सभी नेता फ्लाइट से सफर कर रहे हैं। यह पूरा खर्च राज्य सरकार वहन कर (Chhattisgarh News)रही है।

मेयर ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

publive-image

महापौर एजाज ढेबर ने मैसूर से जारी एक वीडियो में बताया है कि पार्षदों की टीम ने मैसूर नगर पालिक निगम में एसटीपी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पेयजल आपूर्ति, रोड मैनेजमेंट, टैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था को देखा।

यहां से बहुत कुछ सीखा जो रायपुर में लागू किया जा सकता है।

मैसूर नगर निगम के अधिकारियों से रायपुर निगम के नेताओं ने जानकारी (Chhattisgarh News) ली।

ये भी पढ़ेंChildren Breakfast In CG: छत्तीसगढ़ में मिड डे मील से पहले बच्चों को मिलेगा नाश्ता, जानें किस जिले से होगी शुरुआत

पिछली बार जो सीखा कुछ लागू हुआ नहीं- मीनल चौबे

इस टूर को लेकर रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि, "इससे पहले भी महापौर चंडीगढ़ और इंदौर भ्रमण पर गए थे।

वहां से वापस आने के बाद एक भी योजना रायपुर नगर निगम के मेयर ने शहर में लागू नहीं की।

मुझे उम्मीद है कि इस बार शायद वहां से कुछ सीखकर रायपुर में योजनाएं लागू की जाएं।"

हालांकि, दिसंबर में नगर निगम के चुनाव होने हैं। महापौर ढेबर से लेकर हर पार्षद का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

अक्टूबर के आखिर में आचार संहिता लागू हो सकती है।

ऐसे में डेढ़-दो महीनों में कोई नया सिस्टम नगर निगम में लागू होगा इसकी उम्मीद बहुत (Chhattisgarh News) कम है।

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur municipal corporation रायपुर नगर निगम Educational tour of Raipur councilors Mayor Ajaz Dhebar Meenal Choubey रायपुर के पार्षदों का एजुकेशनल टूर मेयर एजाज ढेबर मीनल चौबे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें