Advertisment

CG News: चोरी करने के बाद पाप धोने महाकुंभ पहुंचे चोर, शोरूम में सेंधमारी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: चोरी करने के बाद पाप धोने महाकुंभ पहुंचे चोर, शोरूम में सेंधमारी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
CG News: चोरी करने के बाद पाप धोने महाकुंभ पहुंचे चोर, शोरूम में सेंधमारी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: गंगा में स्नान से पाप धोने की मान्यता है, और अगर वही स्नान महाकुंभ में हो, तो उसका महत्व और बढ़ जाता है। हाल ही में गगन मोटर्स में हुई 7 लाख रुपये की सेंधमारी के बाद जब यह खुलासा हुआ कि चोर वारदात के बाद सीधे कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे, तो सभी हैरान रह गए। डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 11 दिन की मेहनत के बाद इन 'पुण्यात्मा चोरों' का पता लगा लिया।

Advertisment
गगन मोटर्स शो-रूम में हुई थी सेंधमारी की घटना

25 जनवरी की रात खंडुपारा रोड पर स्थित गगन मोटर्स शो-रूम में सेंधमारी की घटना हुई। चोरों ने पीछे की दीवार में छेद किया, दरवाजे की सिटकनी खोली और वहां रखे 7 लाख रुपये चुरा लिए। जब दुकान मालिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो पुलिस के सामने यह सवाल था कि चोर कौन थे और इतनी बड़ी रकम कहां गई?

300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई

जांच के दौरान 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पुलिस ने पाया कि वारदात के बाद संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन की ओर जाते हुए नजर आए। रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरों में चोरों की असली तस्वीरें कैद हो गई थीं। फुटेज में यह भी पाया गया कि वारदात का मास्टरमाइंड शो-रूम में काम करने वाला रितेश उइके था, जिसने अपने साथियों आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे और शाहिद खान को अंदर की जानकारी दी थी और फिर दो नाबालिग बच्चों को भी शामिल कर लिया।

चोरी के बाद इन पांचों आरोपियों ने पैसे आपस में बांटे

चोरी के बाद इन पांचों आरोपियों ने पैसे आपस में बांटे और फिर सीधे ट्रेन पकड़कर प्रयागराज कुंभ मेले पहुंचे। लाखों श्रद्धालुओं के बीच यह चोर अपनी पहचान छुपाकर पुण्य कमाने का ढोंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने वहां कुंभ स्नान, गंगा आरती, महंगे होटलों में खाना और मस्ती करने के बाद नागपुर लौट आए।

Advertisment
पुलिस ने आरोपियों को नागपुर लौटते समय किया गिरफ्तार

पुलिस ने इन आरोपियों को कुंभ यात्रा के बाद नागपुर लौटते समय गिरफ्तार किया और पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की पूरी कहानी उजागर की। आरोपियों के पास से 4.73 लाख रुपये नगद बरामद किए गए, जबकि बाकी पैसे ऐशो-आराम में खर्च हो चुके थे। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने डोंगरगढ़ थाना और साइबर सेल की टीम को 5000 रुपये का नकद इनाम दिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चुनाव 2025: बिलासपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, लाल्टू घोष समेत 6 प्रमुख नेताओं ने भाजपा जॉइन की

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें