Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला हीरे का भंडार, खनन के लिए किया जाएगा ई-ऑक्शन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला हीरे का भंडार, खनन के लिए किया जाएगा ई-ऑक्शन, 25 वर्ग किलोमीटर के दायरे में मिलने की पुष्टि

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला हीरे का भंडार, खनन के लिए किया जाएगा ई-ऑक्शन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हीरे का भंडार मिला है. जिले के तुमला गांव में हीरे का भंडार मिलने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां 25 वर्ग किलोमीटर के दायरे में हीरे के मिलने की पुष्टि हुई है. यहां मिलने वाले अन्य संकेतक खनिज हीरे के मिलने की पुष्टि  कर रहे हैं. इनमें पाइरोप, क्रोमाइट, इल्मेनाइट और अन्य खनिज शामिल हैं.

Advertisment

   खनन के लिए किया जाएगा ई-ऑक्शन

publive-image

संकेतक खनिज उच्च ताप और दाब में ही मिलते हैं. हीरा भी उच्च ताप और दाब में ही मिलता है. खनिज विभाग के अतिरिक्त संचालक डी महेश बाबू ने मीडिया (Chhattisgarh News) से बताया कि हीरे के खनन के लिए जल्द ही राज्य भौमिकी एवं खनिकर्म विभाग ई-ऑक्शन जारी करेगा. हीरे का यह ब्लॉक भौमिकी एवं खनिकर्म संचालनालय छत्तीसगढ़, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसलटेंसी के संयुक्त सर्वे में खोजा गया है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: बस कुछ घंटों में जारी होगी पीएम किसान योजना की राशि, घर बैठे अभी ऐसे करें E-KYC

    महासमुंद और कांकेर में हीरे के खनन के लिए ई-टेंडर जारी

आपको बता दें कि हाल ही में राज्य (Chhattisgarh News) के खनिज विभाग महासमुंद और कांकेर जिलों के तीन खनिज ब्लॉकों में सोने और हीरे के खनन के लिए ई-टेंडर जारी किया गया है. 7 हजार 205 एकड़ में फैले इन खनिज ब्लाकों में अन्य बहुमूल्य धातुओं की खोज भी की जाएगी.

Advertisment

   गरियाबंद में पाए जाने वाले हीरे की क्वालिटी विश्वस्तरीय

क्या आप जानते हैं कि गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर के बेहराडीह, पायलीखंड में पाए जाने वाले हीरे की क्वालिटी विश्वस्तरीय है. यहां का हीरा खदान देश के सबसे बड़े हीरा खदानों में एक माना जाता है. गरियाबंद के अलावा जांजगीर-चांपा और महासमुंद में भी अलग-अलग जगहों पर हीरों के भंडार की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है. खनन में यहां हीरों को खोजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: सिचुएशनशिप क्या है: नई जनरेशन में क्यों बढ़ रहा है सिचुएशनशिप का ट्रेंड, जो युवाओं को दिमागी रूप से कर सकता है बर्बाद

Advertisment
चैनल से जुड़ें