Advertisment

Chhattisgarh News: जानें डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किस पद से दिया इस्तीफा, लोगों का आभार भी जताया

Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया इस्तीफा! कबीरधाम पहुंचकर अपने क्षेत्र के लोगों का जताया आभार

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News: जानें डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किस पद से दिया इस्तीफा, लोगों का आभार भी जताया

   हाइलाइट्स

  • डिप्टी सीएम विजय शर्मा का इस्तीफा
  • कवर्धा विधायक बनने के चलते दिया इस्तीफा
  • अपने क्षेत्र के लोगों का जताया आभार 
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने भी पहुंचे. उन्होंने जनता का आभार जताया. डिप्टी सीएम ने मंगलवार को जिला पंचायत कबीरधाम पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दिया. बता दें कि शर्मा 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और सभापति थे.

   कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh News) के बाद वे कवर्धा के विधायक बन गए. इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए. जिसके चलते उन्होंने कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य से मंगलवार को अपना त्याग पत्र सौंप दिया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा त्याग पत्र देने के पहले अपने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान शर्मा ने जनता का आभार जताया.

   कांग्रेस नेता ने इस्तीफे को नियम विरुद्ध बताया

इधर इस्तीफा को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने इस इस्तीफा को नियम के खिलाफ बताया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई नियम नहीं है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसके बावजू इस्तीफा दिया है, जो किसी भी नियम में नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Naxalites Surrender: 30 नक्‍सलियों ने डाले हथियार; 9 पर था इनाम, अब नक्‍सल प्रभावित इलाकों में पुलिस का ये प्‍लान!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें