Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन का टायर जुनापारा के पास फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे।
बाइक सवार युवक सूरज की भौंराकछार गांव के के रूप में पहचान हुई है। वह दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया है और उसका पैर टूट गया है. घायल युवक को तुरंत मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा मामला: बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे PHQ, उम्मीदवारों ने कल डिप्टी CM से की थी मुलाकात