Advertisment

छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा का सपना अब होगा पूरा: CM साय ने फोन कर कहा- आपको किलिमंजारो चढ़ना है, खर्च की चिंता मत करें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा का सपना अब होगा पूरा: CM साय ने फोन कर कहा- आपको किलिमंजारो चढ़ना है, खर्च की चिंता मत करें

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh-News

Chhattisgarh News: बिलासपुर की रहने वाली पर्वतारोही निशा यादव एक फोन कॉल आया, जिसमें एक सौम्य आवाज ने उनसे कहा, "आपको किलिमंजारो चढ़ना है, खर्च की चिंता मत करें।" निशा थोड़ी चकित हुईं और आश्चर्य से पूछा, "आप कौन हैं?" इसके बाद सामने से आवाज आई, "बेटा, मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं।"

Advertisment

निशा को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह फोन मुख्यमंत्री से आ रहा है। मुख्यमंत्री ने उनसे पूरी बात की और कहा, "आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है।"

मुख्यमंत्री के इस स्नेहपूर्ण आश्वासन को सुनकर निशा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा था कि बिना किसी आवेदन या आग्रह के मुख्यमंत्री ने उनके सपने को पूरा करने की पहल की है।

मुख्यमंत्री ने निशा से विस्तार से बात की

मुख्यमंत्री साय ने निशा से पर्वतारोहण के बारे में विस्तार से बात की। निशा ने उन्हें बताया कि यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण रोमांच से भरपूर होता है, और जब चोटी पर तिरंगा फहराया जाता है, तो वह गर्व से भर देता है।

Advertisment

अब निशा का लक्ष्य अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई करना है, और उनका सबसे बड़ा सपना माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है।

निशा का सपना अब होगा पूरा

निशा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह पिछले कई दिनों से सो नहीं पा रही थीं। उनके पिता एक ऑटो चालक हैं, और उनका सपना पूरा करना उनके लिए आर्थिक रूप से बहुत कठिन था। निशा को यह समझ में नहीं आ रहा था कि उनका सपना कैसे पूरा होगा। लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी सारी चिंताओं को दूर कर दिया, और निशा ने उन्हें दिल से धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री साय ने निशा की बातों को सुना और कहा, "छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व है। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की बेटियां माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराएं।" उन्होंने कहा, "आर्थिक परेशानियों से हौसला नहीं टूटता, और आपका आत्मविश्वास और जुनून आपको आपके लक्ष्य तक जरूर पहुंचाएगा।" मुख्यमंत्री ने निशा को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला और विश्वास बढ़ाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में तीरंदाजों ने किया कपल डांस: हेड कोच निलेश गुप्ता पर गिरी गाज, दिवाली के मौके पर कराया था खिलाड़ियों से डांस

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें