/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Chhattisgarh-News-1-1.jpg)
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने सभी जिलों में अन्नपूर्णा योजना के तहत दाल भात केंद्र खोलने की घोषणा की, जहां लोगों को मात्र 5 रुपये में भोजन मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की घोषणा की, जो अटल उत्कृष्ट योजना के माध्यम से दी जाएगी।
श्रमेव जयते वेबसाइट लॉन्च
मुख्यमंत्री ने शिकायत निवारण के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली एप और श्रमेव जयते वेबसाइट लॉन्च की है। इस एप के माध्यम से श्रमिक अपनी समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं और 87713505050 पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं। अगर शिकायत का निराकरण नहीं होता है, तो उच्च अधिकारी स्वतः ही पहुंच जाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/image_editor_output_image-1588403558-1726569441536.jpg)
श्रमिकों को 49.53 करोड़ रुपये की राशि जारी
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से 49.53 करोड़ रुपये की राशि 57 हजार श्रमिकों को 30 योजनाओं के तहत वितरित की। कार्यक्रम में श्रमिकों को प्रतीकात्मक रूप से चेक दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक देश में कहीं भी जाएंगे, उनका पीएफ काम आएगा।
क्या है दाल-भात केंद्र?
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/04062022/04_06_2022-dal_bhat_kendra_22771782_m.webp)
बता दें कि प्रदेश (Chhattisgarh News) में रमन सरकार ने मजदूरों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए दाल भात केंद्रों की शुरुआत की थी। इन केंद्रों में 5 रुपये में दाल, चावल, सब्जी और अचार दिया जाता था।
ये केंद्र विभिन्न स्थानों पर खोले गए थे और सरकार द्वारा संचालित किए जाते थे। दाल भात केंद्रों के लिए चावल की सप्लाई पीडीएस दुकानों से होती थी। इन केंद्रों के खुलने से बाहर रहने वाले, मजदूरों और गरीबों को कम खर्च में पेटभर खाना मिल जाता था।
2018 में कांग्रेस सरकार आई और 2019 में दाल भात सेंटर बंद कर दिए गए। अब फिर से दाल भात केंद्र खोलने की घोषणा सीएम साय ने कर दी है।
यह भी पढ़ें: Bemetara CG News: कांग्रेस और छत्तीसगढ़िया सेना के बीच जमकर चले लात-घूंसे, दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें