रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में अच्छे कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को 4 राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण ईस्ट जोन में CG को पहला स्थान मिलने पर नई दिल्ली में दिए जाएंगे। यहां आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य देश के सबसे साफ-सफाई वाले राज्यों में शुमार है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में सीजी ईस्ट जोन में पहले नंबर पर आया है।
दुर्ग दूसरे, बालोद तीसरे नंबर पर
केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है। वहीं अन्य 3 और कैटेगरी में भी सीजी ने राष्ट्रीय पुरस्कार पाए हैं। यहां जानकारी दे दें कि ईस्ट जोन में दुर्ग दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है। वहीं ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है।
सीएम ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पुरस्कारों के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राज्य टीम को बधाई दी है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन में हर साल अच्छा काम कर रहा है। उनके मुताबिक, इन अच्छे कामों की बदौलत प्रदेश को हर साल शीर्ष पुरस्कार प्राप्त हो रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मिलने वाले चार पुरस्कारों की घोषणा से प्रदेशभर में इस कार्य की तरीफ की जा रही है। वहीं स्वच्छता को लेकर और तेजी से कार्य किए जने की बात की जा रही है।