हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 26 सटोरियों को किया गिरफ्तार
-
महाराष्ट्र के पुणे में फ्लैट से किया गिरफ्तार
-
पुलिस ने दूधवाला-सब्जीवाला बनकर रेकी की
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर लगातार धरपकड़ कर रही है. अब पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये सटोरिए महादेव पैनल, रेड्डी 67, लेजर 10 जैसे एप्लिकेशन की मदद से IPL में करोड़ों का सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने इन आरोपियों को महाराष्ट्र के पुणे में दो फ्लैट से गिरफ्तार किया है.
दरअसल (Chhattisgarh News) एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने कुछ दिन पहले रायपुर से 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ में पुणे के 2 अलग-अलग इलाकों के फ्लैट में सट्टा खिलाने के इस कारोबार का पता चला. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुणे के लिए रवाना हो गई. पुलिस ने पुणे में दो फ्लैट पर छापा मारकर इन 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन आरोपियों का दुबई कनेक्शन भी मिला है.
बैंक कर्मियों से भी पूछताछ कर सकती है पुलिस
पुलिस ने बताया कि ये सटोरिए करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते थे. जिसके बाद पुलिस अब इनके अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है. पुलिस पता लगाएगी कि किन बैंक कर्मियों ने अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों के ट्रांजैक्शन के लेन-देन में मदद की.
सब्जीवाला और दूधवाला के भेष में की रेकी
बता दें कि एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि पुणे के 2 अलग-अलग क्षेत्र के फ्लैट में सट्टा का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस सब्जीवाला और दूधवाला के भेष में पुणे पहुंच गई पुलिस ने पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट के आसपास एक हफ्ते तक रेकी की. पुलिस कर्मी सब्जीवाला और दूधवाला बनकर इन सटोरियों के हर गतिविधियों पर नजर रखने लगे. घरेलू कामों के बहाने फ्लैट के अंदर की जानकारी जुटाते रहे.
पुलिस को 1 हजार से अधिक सट्टा खेलने वालों की मिली जानकारी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 3 कूक भी रखे हुए थे. जो इनके लिए मनपसंद खाना बनाकर देते थे. साथ ही यही नौकर बाहर जाकर भी जरूरी चीजें ले आया करते थे. उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो फ्लैट के बाहर सिर्फ पब जाने और पार्टी करने के निकलते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 मोबाइल, 81 ATM, 50 सिम और 30 पासबुक जब्त की है.
जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है. इसके साथ ही पुलिस को 1000 से अधिक सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी मिली है. इन आरोपियों में छत्तीसगढ़ से 22, मध्यप्रदेश से 3 और उत्तर प्रदेश से 1 सटोरी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Radhika Khera Controversy Case: PCC चीफ दीपक ने AICC को सौंपी राधिका और शुक्ला विवाद की रिपोर्ट, बैज का ये बयान