हाइलाइट्स
-
संवेदशील मुद्दे पर बनी काजग-2 फिल्म
-
एक मार्च से सिनेमाघरों में रिलीज
-
फिल्म में फोल्क गीत सुआ का म्यूजिक
Chhattisgarh News: फिल्म काजग-2 (Kaagaz 2) एक मार्च से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का छत्तीसगढ़ से भी खास जुड़ाव है.
दरअसल दुर्ग जिले के रहने वाले पति-पत्नी की जोड़ी सृजन विनय वैष्णव ने फिल्म के एक देशभक्ति गीत ‘ऐ वतन’ को कंपोज कर अपने मधुर आवाज से सजाया है. इस गीत की रचना सृजन ने ही की है.
फिल्म में एक बधाई गीत ‘बेटी मेरी सबसे जुदा’ गाया गया है. जिसमें सृजन ने छत्तीसगढ़ी (Chhattisgarh News) के फोल्क गीत सुआ का म्यूजिक दिया है. इसके साथ ही एक और गीत हक की खातिर को भी इन दोनों ने ही कंपोज किया है.
बता दें कि काजग -2 फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक ने मिस्टर रस्तोगी का किरदार निभाया है. यह सतीश कौशिक की शूट की हुई आखिरी फिल्म है. इसके साथ ही फिल्म में अनुपम खैर भी हैं.
म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और लेखिका सृजन ने बताया कि अभिनेता सतीश कौशिक फिल्म के एक गीत ‘हक की खातिर लड़ने वाले’ को अपनी आवाज में रिकार्ड करना चाहते थे. लेकिन इससे पहले मैं और विनय होली के लिए मथुरा चले गए और इसी बीच उन्हाेंने दुनिया का अलविदा कह दिया. यह बात हमेशा हमें खलेगी.
सृजन विनय वैष्णव ने कहा कि दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक बड़े कलाकार होते हुए भी वे मुंबई में हमारे घर आकर गाने की रिकार्डिंग सुना करते थे.
खैरागढ़ संगीत विश्विद्यालय में विनय से हुई मुलाकात
सृजन ने बताया कि उनके घर में शुरू से ही संगीत का माहौल था. खैरागढ़ (Chhattisgarh News) में संगीत की शिक्षा लेते समय उनकी मुलाकात विनय से हुई. दोनों 2015 में शादी के बंधन में बंध गए. उनका संगीत का सफर आसान नहीं था. उन्होंने एक टीवी सीरियल के लिए गाना लिखा और कंपोज किया लेकिन वह रिलीज नहीं हो सकी.
सृजन ने बताया कि सतीश कौशिक प्रोडक्शन में बन रही फिल्म छोरियां छोरो से कम नहीं में हरियाणवी गीत सरपट भागेगी को उन्होंने लिखा और विनय के साथ म्यूजिक दिया. पंकज त्रिपाठी स्टारर कागज पार्ट वन में भी म्यूजिक दिया.
डिज्नी हाटस्टार में रिलीज वेब सीरिज कर्मयुद्ध में गीत ‘आजा वे यारा’ को भी लिखा और आवाज दी. सृजन ने राज्योत्सव, खैरागढ़ महोत्सव, चक्रधर समारोह में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं.