Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य की 18 सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसको लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को डबल इंजन सरकार का लाभ लगातार मिल रहा है. परिवहन के क्षेत्र में 2024-25 के लिए लगभग 3300 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान हुआ है.
इन परियोजनाओं कस्तूरमेटा में महाराष्ट्र सीमा तक दोलेन मय सड़क चौड़ीकरण व उन्नयन का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जगदलपुर-सुकमा-कोंटा मार्ग पर स्थित कांगेर वेली राष्ट्रीय उद्यान के भाग में दोलेन सड़क चौड़ीकरण और मजबूती का काम किया जाएगा.
अरुण साव ने नितिन गडकरी का किया आभार व्यक्त
अरुण साव ने कहा कि भविष्य में प्रस्तावित 1006 किलोमीटर लंबाई के 8 कार्यों के सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. साव ने प्रदेश के लिए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान करने के लिए केंद्र सरकार, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.
अरुण साव ने पिछली भूपेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश (Chhattisgarh News) में कांग्रेस की सरकार के समय जब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रायपुर आए थे, तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से हर प्रस्ताव की स्वीकृति देने की बात कही थी.
कांग्रेस की विकास में रुचि ही नहीं थी: साव
पिछली कांग्रेस सरकार में प्रस्ताव नहीं मिलते थे. कांग्रेस की विकास में रुचि ही नहीं होती थी. हमें काम करने की नियत से यह राशि मिली है.
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में गोविंदपुर डुमरी टू लेन 15 KM सड़क के लिए भी 150 करोड़ रुपयों की मंजूरी मिली है. वहीं रायपुर-धमतरी मार्ग पर MMI चौक से सद्दान्नी दरबार तक फोर लेन सड़क निर्माण छह KM के लिए 18 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं.