Chhattisgarh News: आज उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की बैठक सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ हुई, जिसमें सीमेंट के दाम नहीं बढ़ाने पर सहमति बनी। बैठक में यह तय किया गया कि बढ़ी हुई कीमतें वापस ली जाएंगी।
सीमेंट के दाम बिना सरकार की बातचीत के नहीं बढ़ाए जाएंगे। यदि दाम बढ़ते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। अब सीमेंट पुराने रेट पर उपलब्ध होगा, जिस दर पर पहले मिलता था।
सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों को दाम कम करने के दिए निर्देश
इस मामले (Chhattisgarh News) की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही सीमेंट की कीमत बढ़ाई गई थी। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संज्ञान लेते हुए तुरंत सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों से बातचीत कर दाम कम करने के लिए निर्देश दिया था।
मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि आज सीमेंट उद्योग के प्रतिनिधियों और निदेशकों के साथ बैठक हुई, जिसमें सीमेंट के दाम न बढ़ाने पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आवास निर्माण का कार्य चल रहा है और सरकार के कई अन्य कार्य भी चल रहे हैं।
गरीबों को समस्या न हो और कीमतें न बढ़ें: देवांगन
प्राइवेट लोग भी अपने घर बना रहे हैं, इसलिए निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में गरीबों को समस्या न हो और कीमतें न बढ़ें। बिना सरकार की अनुमति के कोई भी दाम नहीं बढ़ेगा, और अगर दाम बढ़ते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। अब सीमेंट पुराने रेट पर उपलब्ध होगा, जिस दर पर पहले मिलता था।
उद्योग मंत्री ने बताया कि इस बैठक में सीमेंट उद्योग से जुड़े सभी लोग शामिल थे। उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि जब डिमांड कम होती है, तो कीमतें बढ़ा दी जाती हैं, लेकिन जब डिमांड ज्यादा होती है, तो रेट बदल जाता है।
यह भी पढ़ें: 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद: कवर्धा हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का ऐलान, गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग