Advertisment

Chhattisgarh News: बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की गुंडई देखिए, इस बात को लेकर ब्लड बैंक कर्मचारी को पीटा

Chhattisgarh News: प्रदेश के कोरबा में बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के नेता ने एक ब्लड बैंक कर्मचारी को पीट दिया.

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News: बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की गुंडई देखिए, इस बात को लेकर ब्लड बैंक कर्मचारी को पीटा

   हाइलाइट्स

  • बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की गुंडई का वीडियो वायरल
  • भाजयुमो नेता ने ब्लड बैंक के एक कर्मचारी को पीटा
  •  BJYM का सह कोषाध्यक्ष बृजेश यादव ने की पिटाई
Advertisment

Chhattisgarh News: प्रदेश के कोरबा में बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के नेता ने एक ब्लड बैंक कर्मचारी को पीट दिया. दरअसल शुक्रवार देर रात भाजयुमो का सह कोषाध्यक्ष बृजेश यादव निहारिका इलाके में स्थित बिलासा ब्लड बैंक पहुंचा था. इसी दौरान उसने ब्लड बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए. मारपीट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. घटना (Chhattisgarh News) के बाद लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

   परिचित की पत्नी के लिए लेने आया था ब्लड

[caption id="" align="alignnone" width="458"]कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के साथ तस्वीर में दिख रहा है बृजेश यादव। कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के साथ बृजेश यादव[/caption]

भूपेंद्र ने बताया कि वह शुक्रवार रात 11 बजे ड्यूटी पर था. तभी भाजयुमो नेता बृजेश यादव अपने किसी परिचित की पत्नी के लिए ब्लड लेने आया था. पीड़ित ने बताया कि बृजेश का परिचित कई बार खून दे चुका था, इसलिए उसने लैब टेक्नीशियन से उसका खून लेकर एक्सचेंज में ब्लड देने के लिए कहा, लेकिन बृजेश शराब के नशे में धुत था, इसलिए लैब टेक्नीशियन ने उसका ब्लड लेने से इनकार कर दिया.

Advertisment

   बीजेपी नेता के खिलाफ रामपुर थाने में  मामला दर्ज

[caption id="" align="alignnone" width="512"]ब्लड बैंक में गुंडागर्दी, बीजेपी नेता के खिलाफ थाने में शिकायत परिचित की पत्नी के लिए ब्लड लेने आया था आरोपी[/caption]

बस फिर क्या था, लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल के मना करने पर वो भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में दिख रहा है कि लैब टेक्नीशियन बार-बार हाथ जोड़ रहा है और मारपीट नहीं करने की गुजारिश कर रहा है. 

[caption id="" align="alignnone" width="517"]है। लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने सिविल लाइन थाने में BJYM नेता की शिकायत की[/caption]

Advertisment

भाजयुमो नेता उसे थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ता रहा और मारपीट के बाद आरोपी मौके से चला गया. पीड़ित ने बीजेपी नेता बृजेश यादव के खिलाफ सिविल लाइन रामपुर थाने (Korba News) में  मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Devvrat Singh Wife Video: Vibha Singh ने Bhupesh Baghel पर लगाए आरोप, बोलीं- पद्मा देवी को पत्नी बताकर बटोर रहे वोट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें