/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Ganja-Chhattisgarh-News-Bilaspur-fertilizer-shops-Action-Krishi-Vibhag.webp)
Chhattisgarh News Bilaspur fertilizer shops Action Krishi Vibhag
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में खाद की कमी और कालाबाजारी का मुद्दा उठने के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जिले के लाइसेंस खाद दुकानों में कृषि विभाग के अफसरों ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान गोदाम को सील करने के साथ ही एक दुकानदार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है।
किसानों को उचित दाम पर गुणवत्ता युक्त खाद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों को उचित दाम पर गुणवत्ता युक्त खाद मुहैया कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इसी कड़ी में कृषि विभाग के अफसरों ने बिलासपुर जिले के विभिन्न खाद दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है।
छापामार कार्रवाई के दौरान क्या हुआ?
उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर के नेतृत्व में उड़न दस्ता दल ने विकासखंड-कोटा और बिल्हा में आधा दर्जन कृषि केंद्रों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मेसर्स उन्नत कृषि केंद्र रतनपुर में क्रेताओं को बिना बिल दिए उर्वरक का व्यवसाय किए जाने के कारण नोटिस जारी किया गया। मेसर्स शेखर कृषि केंद्र कोनचरा को बिना आईएफएमएस, आईडी के उर्वरक का व्यवसाय करते पाए जाने पर विक्रय प्रतिबंध कर उपलब्ध स्टॉक को जब्ती की कार्रवाई कर नोटिस जारी किया गया।
आगे की कार्रवाई
ग्राम कोनचरा स्थित अतुल कृषि केंद्र में अनियमितता पाए जाने के कारण गोदाम को सील कर दिया गया। इसके अलावा अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है। जिले में संचालित समस्त उर्वरक विक्रेताओं को बिना पॉस मशीन के उर्वरकों का विक्रय नहीं किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें